कोहिनूर हीरा ही नहीं, किंग चार्ल्स के शाही खजाने में भारत से जुड़ी ये बेशकीमती चीजें भी हैं शामिल; हुआ नया खुलासा
ब्रिटिश सरकार के तत्कालीन विभाग ‘इंडिया ऑफिस’ के अभिलेखागार से औपनिवेशिक युग की एक फाइल से यह बात सामने आई है कि कई कीमती रत्न और जवाहरात भारत से ब्रिटिश शाही खजाने में भेजे गए थे.
(File Photo: Reuters)
(File Photo: Reuters)
ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ के निधन और प्रिंस चार्ल्स के किंग चार्ल्स बनने पर भारत में जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी, वो थी कोहिनूर हीरे को लौटाने की. लेकिन कोहिनूर हीरा ही नहीं है जिसके इतिहास में संबंध भारत से जुड़ते हैं. ऐसे और भी बहुत सी बेशकीमती चीजें हैं, जो भारत से गईं और शाही खजाने का हिस्सा बन गईं. दरअसल, भारतीय उपमहाद्वीप पर शासन में सहायक ब्रिटिश सरकार के तत्कालीन विभाग ‘इंडिया ऑफिस’ के अभिलेखागार से औपनिवेशिक युग की एक फाइल से यह बात सामने आई है कि कई कीमती रत्न और जवाहरात भारत से ब्रिटिश शाही खजाने में भेजे गए थे.
नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा
‘कॉस्ट ऑफ द क्राउन’ श्रृंखला के हिस्से के रूप में ‘द गार्डियन’ अखबार अगले महीने महाराजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी से पहले ब्रिटिश शाही परिवार की संपत्ति और वित्त की जांच कर रहा है. अखबार ने इस सप्ताह एक रिपोर्ट में ‘इंडिया ऑफिस’ के अभिलेखागार की 46 पन्नों की फाइल का हवाला दिया गया है. इसमें एक पड़ताल का विवरण है, जिसमें महारानी मैरी (दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की दादी) की तरफ से उनके शाही गहनों के स्त्रोत का जिक्र किया गया है. इसके संदर्भों में, पंजाब के तत्कालीन महाराजा रणजीत सिंह के अस्तबल में घोड़ों को सजाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक पन्ना जड़ी सोने की बेल्ट है, जो अब महाराजा चार्ल्स के शाही संग्रह का हिस्सा है.
अखबार की पड़ताल में खुलासा किया गया है कि, ‘‘1912 की रिपोर्ट बताती है कि कैसे चार्ल्स के शाही संग्रह में शामिल बेल्ट सहित अनमोल रत्न जीत की वस्तु के रूप में भारत से लाये गए और बाद में महारानी विक्टोरिया को दिए गए.’’ इसमें कहा गया, ‘‘वर्णित वस्तुएं अब ब्रिटिश शाही घराने की संपत्ति के रूप में महाराजा के स्वामित्व में हैं.’’ बाद में, 19वीं सदी के दौरान रणजीत सिंह के बेटे दलीप सिंह को पंजाब को ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ को सौंपने के लिए मजबूर किया गया था.
महारानी कैमिला की ताजपोशी में नहीं दिखेगा कोहिनूर हीरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
समझा जाता है कि कोहिनूर हीरा ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारियों द्वारा इसी तरह की लूट-खसोट के परिणामस्वरूप महारानी विक्टोरिया के कब्जे में आ गया था. उल्लेखनीय है कि राजनयिक विवाद से बचने के लिए छह मई को होने वाली महारानी कैमिला की ताजपोशी के दौरान कोहिनूर हीरा जड़ित ताज का उपयोग नहीं करने का फैसला किया गया है. बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने अखबार से कहा कि दासता और उपनिवेशवाद ऐसे विषय हैं, जिन्हें महाराजा चार्ल्स तृतीय गंभीरता से लेते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:57 PM IST