Israel Palestine War: फिलीस्तीन के चरमपंथी इस्लामिक संगठन हमास के खिलाफ इजरायल का युद्ध जारी है. 6 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर हमले के बाद से ही इजरायल लगातार जवाबी हमले कर रहा है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कड़ी बातें कहीं और प्रतिबद्धता दिखाई कि इजरायल इस हमले का जवाब कितनी कड़ाई के साथ देने वाला है.

नेतन्याहू ने क्या कहा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने संबोधन में इजरायल के PM नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी दी है कि 'युद्ध हमने शुरू नहीं किया, लेकिन खत्म हम करेंगे.' नेतन्याहू ने कहा कि "इजरायल युद्ध पर है. हम ये युद्ध नहीं चाहते थे. हमारे ऊपर ये बहुत ही बर्बर और क्रूर तरीके से थोपा गया. हालांकि, यह युद्ध हमने शुरू नहीं किया, लेकिन इसे खत्म हम करेंगे."

उन्होंने आगे कहा कि हमास को ये समझ आ जाएगा कि हम पर हमला करके उन्होंने कितनी बड़ी ऐतिहासिक गलती की है. इसकी वो ऐसी कीमत चुकाएंगे कि वो और इजरायल के आने वाले दुश्मन दशकों तक याद रखेंगे. हमास के हमलों और बर्बरता की बात करते हुए उन्होंने कहा कि "हमास ISIS है. वो बर्बर हैं."

अमेरिका को किया शुक्रिया

नेतन्याहू ने अपने संबोधन में अमेरिका के समर्थन पर शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि "मैं राष्ट्रपति बाइडेन के समर्थन का धन्यवाद करता हूं. इजरायल के साथ खड़े होने वाले देशों का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं अमेरिका के लोगों और कांग्रेस का शुक्रिया अदा करता हूं."

उन्होंने कहा कि "हमास के खिलाफ लड़ाई में इजरायल बस अपने लोगों के लिए नहीं लड़ रहा है, बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े होने वाले हर देश के लिए लड़ रहा है. इजरायल ये युद्ध जीतेगा, और जब हम जीतेंगे तो दुनिया की हर सभ्यता जीतेगी."

क्या हैं युद्ध के ताजा हालात?

हमास ने इजरायल के बंधकों को जान से मारने की धमकी दी है. दोनों पक्षों से अब तक 1,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, गाजा पट्टी पर इजरायल का हवाई हमला जारी है. इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को निशाना बनाया है. ईरान ने इस्लामिक देशों की अहम बैठक बुलाई है. लेबनान सीमा पर भी इजरायल ने अपनी सेना तैनात की है. US, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन का इजरायल के पक्ष में संयुक्त बयान आया है. यूरोपियन यूनियन (EU) ने फिलिस्तीन की आर्थिक सहायता पर रोक लगाई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें