Israel Attack: हमास हमले पर पीएम मोदी ने जताई संवेदना, कहा-इस मुश्किल की घड़ी में इजराइल के साथ हैं
Israel Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल पर हमास के हमले पर संवेदना और प्रार्थना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत एकजुटता के साथ खड़ा है. इस मुश्किल की घड़ी में इजराइल के साथ हैं.
Israel Attack: हमास हमले पर पीएम मोदी ने जताई संवेदना, कहा-इस मुश्किल की घड़ी में इजराइल के साथ हैं
Israel Attack: हमास हमले पर पीएम मोदी ने जताई संवेदना, कहा-इस मुश्किल की घड़ी में इजराइल के साथ हैं
Israel Attack: इस्लामिक संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया है. इजरायली वायु सेना के ट्वीट के मुताबिक, इजरायली वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला किया गया है. इस हमले के बाद इजराइल के सिक्योरिटी मिनिस्टर ने पूरे इजराइल में इमरजेंसी घोषित कर दिया है.
#WATCH गाज़ा सिटी: इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2023
वीडियो में तेल अवीव के पास आने वाले रॉकेटों की चेतावनी देने वाले सायरन की आवाज़े सुनाईं दे रही हैं।
(सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/LhrgDhO0aE
पीएम मोदी ने की जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल पर हमास के हमले पर संवेदना और प्रार्थना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत एकजुटता के साथ खड़ा है. इस मुश्किल की घड़ी में इजराइल के साथ हैं. हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं निर्दोष पीड़ितों एवं उनके परिवारों के साथ हैं. हम एकजुटता से खड़े हैं.”
"Deeply shocked...we stand in solidarity with Israel": PM Modi
— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/w07ozhhxIA#PMModi #Israel #Hamas #Palestine pic.twitter.com/ckVjO1WJ0T
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
'हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे'
हमास हमले के पर इज़राइल में नेपाल के राजदूत ने एएनआई से कहा, "कम से कम 7 नेपाली घायल हैं और इज़राइल में हमास द्वारा 17 को बंदी बनाया गया. इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं. आज सुबह हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया...दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी...हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे.इजरायल पर हमास के हमले के चलते भारत ने इजरायल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हम युद्ध में हैं."
#WATCH हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं। आज सुबह हमास ने इज़राइल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया...दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी...हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2023
(वीडियो सौजन्य: इज़राइल के प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/NLw1q7hB5e
यूके पीएम ऋषि सुनक ने जतायी संवेदना
इस घटना तो लेकर यूके के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं आज सुबह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं. इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है. हम इज़रायली अधिकारियों के संपर्क में हैं, और इजरायल में ब्रिटिश नागरिकों को यात्रा सलाह का पालन करना चाहिए. इजरायली वायु सेना के ट्वीट के मुताबिक, इजरायली वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. इजरायल पर हमास के हमले के चलते भारत ने इजरायल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
06:21 PM IST