इजरायल के पास हैं ये चार सुरक्षा कवच, इनके रहते छू भी नहीं सकते ईरान के ड्रोन और मिसाइल
Israel Iran Tensions: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तानव ने एक बार फिर इजरायल की रक्षा प्रणाली को चर्चा में ला दिया है. इजरायल के सुरक्षा कवच में आयरन बीम से लेकर द एरो तक कई तुरुप के इक्के हैं.
Israel Iran Tensions: इजरायल और ईरान के बीच तनाव के कारण मिडिल ईस्ट पर खतरा मंडरा रहा है.इजराइल ने कहा कि ईरान ने 170 ड्रोन, 30 से अधिक क्रूज मिसाइल और 120 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइल दागीं. हालांकि, इजराइल ने इस अप्रत्याशित हमले को रोकने में सफलता पाई है. गौरतलब है कि इजराइल ने अमेरिका की मदद से कई वर्षों में एक बहुस्तरीय हवाई रक्षा नेटवर्क बनाया है जिसमें लंबी दूरी की मिसाइल, क्रूज़ मिसाइल, ड्रोन और कम दूरी के रॉकेट सहित विभिन्न प्रकार के हमलों को रोकने में सक्षम तंत्र शामिल हैं. इजरायल के सुरक्षा कवच में आयरन बीम से लेकर द एरो तक कई तुरुप के इक्के हैं. इनके रहते दुश्मन के हथियार इजरायल की धरती को छू भी नहीं सकते हैं.
Israel Iran Tensions: इजरायल का सुरक्षा कवच आयरन डोम रक्षा प्रणाली, कई हमलों को किया है नाकाम
इजरायल के आयरन डोम की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. आयरन डोम रक्षा प्रणाली कम दूरी के रॉकेटों को मार गिराने में सक्षम है. साल 2023 में हमास ने जब इजरायल पर हमला किया था तो आयरन डोम ने इसे नाकाम किया था. आयरन डोम का सिस्टम ये खुद पता लगा देता है कि मिसाइल किसी रिहायशी इलाकों में गिरने वाली या नहीं. यदि कोई मिसाइल रिहायशी इलाके में गिरने वाली होती है तो इसे हवा में ही नाकाम कर दिया जाता है. यही नहीं, आयरन डोम ये भी बता सकती है कि क्या निशाने से चूक रही है.
Israel Iran Tensions: आयरन बीम और डेविड स्लिंग
इजरायल ने अप्रैल 2022 में दुनिया में पहली बार लेजर मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. आयरन बीम, आयरन डोम से काफी ज्यादा ताकतवर और बेहद सस्ता भी है. इसे इजरायल डिफेंस सिस्टम के लिए गेम चेंजर माना जाता है. हालांकि, इसे शुरू नहीं किया गया है. वहीं, डेविड स्लिंग की बात करें तो इजरायल ने इसे अमेरिका के साथ मिलकर तैयार किया है. ये मध्यम दूरी वाली मिसाइलों को रोकने में बेहद कारगर है. ईरान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के पास ऐसी मिसाइले हैं.
Israel Iran Tensions: मिसाइल सिस्टम का सबसे पुराना हिस्सा पैट्रियट मिसाइल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
पैट्रियट इजयारल के मिसाइल सिस्टम का सबसे पुराना हिस्सा है. इसकी मदद से ड्रोन के हमले को रोका जा सकता है. खाड़ी युद्ध में इसका इस्तेमाल हो चुका है. ईरान ने देश की 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद शुरू हुई दशकों की दुश्मनी के बाद इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया है. हवाई रक्षा कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इजरायल ने कहा कि उसने और उसके सहयोगियों ने मिलकर देश की ओर दागी गयी 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों में से 99 प्रतिशत को नष्ट कर दिया है.
09:25 PM IST