देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) को अमेरिका में तगड़ा झटका लगा है. व्हीसलब्लोअर के एक ग्रुप ने कंपनी के सीईओ (CEO) सलिल पारेख पर आरोप लगाया है कि वे गलत तरीके से कंपनी की आय और मुनाफा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इस आरोप के बाद लिस्टेड कंपनी का एडीआर (ADR) करीब 16 प्रतिशत तक गिर चुका है. एथिकल इम्प्लॉइज नाम के एक ग्रुप ने इसकी शिकायत यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ इन्फोसिस के बोर्ड से की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायत करने वालों का आरोप है कि सलिल पारेख ने बड़ी डील के लिए रिव्यू और मंजूरी की प्रक्रिया को नजरंदाज किया और पिछली कुछ तिमाही में कई ऐसी डील हुई जिसमें मार्जिन बिल्कुल नहीं था. व्हीसलब्लोअर ग्रुप ने यह भी दावा किया है कि उनके पास ई-मेल और रिकॉर्डिंग भी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

व्हीसलब्लोअर ग्रुप ने यूएस एसईसी और इन्फोसिस के बोर्ड को एक महीने पहले ईमेल किया था, जबकि 3 अक्टूबर को अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट को भी ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी गई थी.आपको बता दें कि इन्फोसिस न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी है. करीब इसके 2.28 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी हैं. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 47.7 अरब डॉलर का है.