दुबई भारी बारिश में फंसे भारतीयों की मदद के लिए आगे आया दूतावास, जारी की हेल्पलाइन, यहां मिलेगी मदद
Dubai Rain: दुबई स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास ने शहर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कई क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से प्रभावित भारतीयों और फंसे हुए यात्रियों के लिए ‘हेल्पलाइन नंबर’ शुरू किए हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Dubai Rain: दुबई स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास ने शहर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कई क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से प्रभावित भारतीयों और फंसे हुए यात्रियों के लिए ‘हेल्पलाइन नंबर’ शुरू किए हैं. UAE और आसपास के देशों में मंगलवार को भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. व्यस्त दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी जलमग्न हो गया, जिसके कारण उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.
यूएई अधिकारियों से संपर्क में है दूतावास
भारत के वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर एक पोस्ट में उन ‘हेल्पलाइन नंबर’ का उल्लेख किया है, जिनके माध्यम से मौसम की खराब स्थिति से प्रभावित भारतीय समुदाय के लोग मदद मांग सकते हैं. वाणिज्य दूतावास ने यह भी कहा कि वह फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए यूएई अधिकारियों और एयरलाइन के संपर्क में है.
Helpline numbers for Indian citizens affected by the extreme weather conditions in Dubai and northern Emirates and needing help:
— India in Dubai (@cgidubai) April 17, 2024
+971501205172
+971569950590
+971507347676
+971585754213
एयरलाइन दे रही पैसेंजर्स को जानकारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा, "एयरलाइन से जुड़ी अद्यतन जानकारी यात्रियों को दी जा रही है और भारतीय सामुदायिक संगठनों के सहयोग से राहत उपाय बढ़ाए गए हैं."
Have been monitoring the situation in Dubai, regularly.
— V Muraleedharan / വി മുരളീധരൻ ( Modi Ka Parivar) (@VMBJP) April 18, 2024
Our Mission and Post are working tirelessly to ensure safety and security of our citizens.@cgidubai @MOS_MEA @MEAIndia
इसने कहा, "हमने फंसे यात्रियों और भारत में उनके परिवारों के बीच संपर्क की सुविधा प्रदान की है. हेल्पलाइन नंबर स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेंगे."
10:06 PM IST