नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन SP Hinduja, 87 साल की उम्र में लंदन में निधन
भारतीय मूल के ब्रिटिश कारोबारी और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन SP Hinduja ने 87 साल की उम्र में लंदन में आखिरी सांस ली. पिछले कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे.
हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा ने 87 साल की उम्र में लंदन में आखिरी सांस ली. यह जानकारी फैमिली स्पोक्सपर्सन ने दी है. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. हिंदुजा ब्रदर्स फैमिली में कुल चार भाई हैं, जिनमें वे सबसे बड़े थे. प्रवक्ता ने कहा कि एसपी हिंदुजा के देहांत से उनका परिवार शोकाकुल है. एसपी हिंदुजा एक विजिनरी व्यक्ति थे. वे भारतीय मूल के ब्रिटिश अरबपति थे. उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ दोनों देशों में अपने संबंधों का तालमेल शानदार रखा.
16 बिलियन डॉलर की संपत्ति
2020 संडे टाइम्स रिच लिस्ट के मुताबिक, हिंदुजा ग्रुप के हिंदुजा ब्रदर्स की कुल संपत्ति 16 बिलियन डॉलर थी. हिंदुजा ग्रुप का कारोबार बैंकिंग, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी और ऑटोमोटिव में है.
1935 में अविभाजित भारत में हुआ था जन्म
एसपी हिंदुजा का जन्म नवंबर 1935 में अविभाजित भारत में करांची में हुआ था. 2022 में वे यूके के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे. हिंदुजा ग्रुप की स्थापना श्रीचंद परमानंद ने 1914 में किया था. शुरुआत में यह कमोडिटी ट्रेडिंग बिजनेस में था. बाद में इसका कारोबार कई सेक्टर में फैल गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें