भारत के IT प्रोफेशनल्स के लिए बड़ी राहत! अमेरिका में खत्म हो सकता है ग्रीन कार्ड पर कोटा सिस्टम
Green Card: देश के आईटी प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी खबर है. हर देश को दिए जाने वाले रोजगार पर आधारित ग्रीनकार्ड की सीमा को खत्म करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में विधेयक पेश किया गया है.
अमेरिका में ग्रीन कार्ड पर कोटा सिस्टम खत्म हो सकता है. (फोटो:रॉयटर्स)
अमेरिका में ग्रीन कार्ड पर कोटा सिस्टम खत्म हो सकता है. (फोटो:रॉयटर्स)
Green Card: देश के आईटी प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी खबर है. हर देश को दिए जाने वाले रोजगार पर आधारित ग्रीन कार्ड की सीमा को खत्म करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में विधेयक पेश किया गया है. इससे ग्रीन कार्ड के लिए इंतजार कर रहे भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को फायदा होने की संभावना है. कांग्रेस सदस्य जोए लोफग्रेन और जॉन कुर्टिस ने यह विधेयक पेश किया.
यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी ने मिल कर ग्रीन कार्ड पर कोटा खत्म करने का बिल पेश किया है. अभी हर देश के हिसाब से ग्रीन कार्ड का कोटा तय है. अगर बिल मंजूर हो गया तो इससे भारती के आईटीप्रोफेशनल्स को बहुत फायदा. दरअसल बड़ी संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स अमेरिका में H-1बी वीजा पर काम करने जाते हैं और फिर वहां ग्रीन कार्ड के दावेदार हो जाते हैं.
आईटी प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी खबर (Good News for IT Professionals)
‘इक्वल एक्सेस टू ग्रीन कार्ड्स फॉर लीगल एम्प्लॉयमेंट’ (ईएजीएलई) कानून, 2021 को पहले सीनेट में पारित करने की जरूरत है, जिसके बाद वह राष्ट्रपति के साइनके लिए व्हाइट हाउस में जाएगा. इस विधेयक में रोजगार आधारित प्रवासी वीजा पर प्रति देश 7 प्रतिशत की सीमा को हटाने का प्रावधान है. साथ ही इसमें परिवार प्रायोजित वीजा पर प्रति देश 7 प्रतिशत की सीमा को 15 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इमिग्रेशन सिस्टम सुधारने पर जोर (Emphasis on improving immigration system)
Immigration and citizenship पर सदन की उप समिति की अध्यक्ष लोफग्रेन ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि हमारी Immigration प्रणाली में बहुत खामी है और इसमें दशकों से त्रुटि है.’’उन्होंने कहा कि आव्रजन वीजा देने की मूल रूपरेखा 20वीं सदी की है और इसे आखिरी बार गंभीर रूप से 1990 में बदलाव किया गया जब संसद ने वीजा के आवंटन पर दुनियाभर में एक सीमा तय कर दी और प्रति देश 7 प्रतिशत की सीमा आज भी लागू है.
इस बिल के पास होने से बड़ी तादाद में ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे भारतीय प्रोफेशनल्स को फायदा होगा. आपको बता दें कि ग्रीन कार्ड, जिसे आधिकारिक तौर पर स्थायी निवासी कार्ड के रूप में जाना जाता है, अमेरिका में अप्रवासियों को जारी किया गया एक दस्तावेज है जो इस बात का प्रमाण है कि उन्हें स्थायी रूप से वहां रहने का प्रिविलेज दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
04:34 PM IST