भारत बना अमेरिका से ज्यादा आकर्षक मैन्युफैक्चरिंग हब, ग्लोबल रैंकिंग में टॉप 2 में बनाई जगह
दुनिया के आकर्षक मैन्युफैक्चिंरग डेस्टिनेशन की इस लिस्ट में चीन (China) पहले नंबर पर बना हुआ है.
मैन्युफैक्चरिंग के लिए डेस्टिनेशन रैंकिंग तैयार करने में कुछ खास पैरामीटर्स को ध्यान में रखा गया है. (Image: Reuters)
मैन्युफैक्चरिंग के लिए डेस्टिनेशन रैंकिंग तैयार करने में कुछ खास पैरामीटर्स को ध्यान में रखा गया है. (Image: Reuters)
भारत ने दुनिया में एक बार फिर अपन दम दिखाया है. अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया का दूसरा सबसे आकर्षक मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन (most attractive manufacturing destination) बन गया है. रियल एस्टेट कंसल्टेंट कुशमैन एंड वेकफील्ड (Cushman & Wakefield) के मुताबिक, कॉस्ट इलेक्टिवनेस के चलते मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन के रूप में भारत का आकर्षण बढ़ा है. इस लिस्ट में चीन (China) पहले नंबर पर बना हुआ है.
कुशमैन एंड वेकफील्ड ने स्टेटमेंट में कहा कि ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग रिस्क इंडेक्स- 2021 (2021 Global Manufacturing Risk Index) में चीन पहले स्थान पर कायम है. यह इंडेक्स यूरोप, अमेरिका और एशिया-पैसेफिक (एपीएसी) के 47 देशों में से ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग के लिए आकर्षक या प्रॉफिटेबल डेस्टिनेशन की रैंकिंग करता है.
टॉप 10 में ये देश शामिल
स्टेटमेंट में कहा गया है कि सबसे अधिक डिमांड वाले मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन में चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर है. इस लिस्ट में अमेरिका तीसरे, कनाडा (Canada) चौथे, चेक गणराज्य (Czech Republic) पांचवें, इंडोनेशिया (Indonesia) छठे, लिथुआनिया (Lithuania) सातवें, थाइलैंड (Thailand) आठवें, मलेशिया (Malasia) नौवें और पोलैंड (Poland) दसवें स्थान पर है. पिछले साल की रिपोर्ट में अमेरिका दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टेटमेंट में कहा गया है कि इस रैंकिंग से पता चलता है कि अमेरिका और एशिया-प्रशांत क्षेत्र की तुलना में मैन्युफैक्चरर भारत को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऑपरेशनल इकोसिस्टम और कम लागत से मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन के रूप में भारत की ओर कंपनियों आकर्षण बढ़ा है. इसके अलावा भारत ने आउटसोर्सिंग की जरूरतों को सफलतापूर्वक पूरा किया है. इससे सालाना आधार पर भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है.
इस आधार पर बनी रैंकिंग
मैन्युफैक्चरिंग के लिए आकर्षक डेस्टिनेशन की रैंकिंग तैयार करने में कुछ खास पैरामीटर्स को ध्यान में रखा गया है. इसमें देश की मैन्युफैक्चरिंग रिस्टार्ट करने की क्षमता, कारोबारी माहौल (लेबर और मार्केट का एक्सेस), ऑपरेटिंग कॉस्ट और रिस्क (राजनीतिक, आर्थिक और पर्यावरण) शामिल है. टॉप मैन्युफैक्चकरिंग की बेसलाइन रैंकिंग में देश की ऑपरेटिंग कंडीशन और कॉस्ट इफेक्टिवनेस को ध्यान में रखा गया है.
06:33 PM IST