Turkey Syria Earthquake:भूकंप से दिन में दूसरी बार दहला तुर्की-सीरिया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.6
भूकंप से त्रस्त तुर्की को दोहरा झटका लगा है. दक्षिण तुर्की के एलबिस्टन जिले में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई है.
Turkey Earthquake
Turkey Earthquake
Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया के लिए सोमवार का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं है. दक्षिण तुर्की के खरामनमारस प्रांत के एलबिस्टन जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, सीरिया के दमिश्क, लताकिया और दूसरे प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. तुर्की की सरकारी न्यूज एजेंसी अनादोलू और सीरिया की न्यूज एजेंसी SANA ने पुष्टि की है. रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई है. .
1300 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
तुर्की की आपदा एजेंसी के मुताबिक ये भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 24 मिनट में आया। इस भूकंप का केंद्र खरामनमारस प्रांत का एलबिस्टन जिला ही था। वहीं,तुर्की में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 912 तक पहुंच गया है. इसमें सीरिया के आंकड़े जोड़ दें तो ये बढ़कर 1300 तक पहुंच गया है. वहीं, 5,384 लोगों के घायल होने की खबर है. भारत, नाटो और यूरोपियन यूनियन समेत 45 देशों ने मुसीबत की इस घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाया है. तुर्की सरकार ने लेवल चार अलार्म की घोषणा की है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है.
Another fresh earthquake of magnitude 7.6 struck Elbistan district in Kahramanmaraş Province in southern Turkey, reports Turkey's Anadolu news agency citing country's disaster agency pic.twitter.com/7deOAR14nr
— ANI (@ANI) February 6, 2023
भारत ने भेजी मदद
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार राहत सामग्री के साथ NDRF और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा. विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली NDRF की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं. टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में रेसक्यू और सर्च ऑपरेशन चलाएगी. पीएमओ के मुताबिक आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार की जा रही हैं. राहत सामग्री तुर्की सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास व इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से भेजी जाएंगी.
#TurkeyEarthquake | Search & Rescue Teams of NDRF and Medical Teams along with relief material would be dispatched immediately in coordination with the Government of Turkey. pic.twitter.com/9v2ZhkM37c
— ANI (@ANI) February 6, 2023
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पीएम मोदी ने जताया था दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तुर्की भूकंप पर अपना दुख जताया था. वहीं, बेंगलुरु में चल रहे इंडिया एनर्जी वीक 2023 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'इस समय तुर्की में आए भूकंप पर हम सभी की दृष्टि बनी हुई है. कई लोगों की मृत्यु और काफी नुकसान की खबरें हैं. तुर्की के आसपास के देशों में भी नुकसान की आशंका है. भारत भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने भी तुर्की भूकंप पर ट्वीट कर दुख जताया था. डॉ. एस.जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा 'तुर्की में भूकंप से जान-माल की हानी से काफी दुखी हूं. मैंने विदेश मंत्री Mevlut Cavusoglu से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इस मुश्किल घड़ी में हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.'
05:11 PM IST