फेसबुक ने मार्क जुकरबर्ग की निजी सुरक्षा पर पिछले साल करीब 2 करोड़ डॉलर खर्च किया है. यह रकम 2016 में खर्च किए रकम के चार गुना से ज्यादा है. सीएनईटी के रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के सिक्योरिटी एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) में शुक्रवार को फाइलिंग के दौरान फेसबुक ने कहा कि कंपनी ने निजी विमान पर कुल 26 लाख डॉलर खर्च हुए हैं, जो पिछले साल खर्च हुए रकम से 15 लाख डॉलर ज्यादा हैं. चार्टर कंपनियों को मिलने वाले विमान के इस खर्च में सवारी फीस, ईंधन, क्रू और कैटरिंग का खर्च भी शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक पर डाटा चोरी और चुनाव में हस्तक्षेप करने के आरोप के बाद मार्क की सुरक्षा की रकम में बढ़ोत्तरी की गई है. कंपनी ने अपने बयान में कहा, "हमारी कंपनी की पारदर्शिता की वजह से मुआवजा और संचालन समिति ने संस्थापक जुकरबर्ग के पद और उनके खतरे के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए 'पूरी सुरक्षा योजना' लागू की थी."

नेटफ्लिक्स के सीईओ नहीं होंगे फेसबुक बोर्ड में शामिल

फेसबुक ने कहा कि नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स दोबारा कंपनी के बोर्ड में बतौर निदेशक शामिल नहीं होंगे. बताया जाता है कि फेसबुक ओरिजनल कंटेंट तैयार करने के लिए एक अरब डॉलर खर्च करने जा रही है. फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि पेपल के कोर मार्केट्स की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पेग्गी अल्फोर्ड को निदेशक मंडल में शामिल करने के लिए नामित किया जाएगा. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अल्फोर्ड फेसबुक के निदेशक मंडल में शामिल होने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी. 

ज़ी बिज़नेस लाइव टीवी यहां देखें:

वह गैर-लाभ संस्था चेन जुकरबर्ग इनिशिएटिव की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रह चुकी हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, "पेग्गी उन विरले लोगों में शामिल हैं जिनके पास व्यवसाय प्रबंधन से लेकर उत्पादों के विकास के लिए वित्तीय संचालन तक कई अलग-अलग क्षेत्रों की विशेषज्ञता है."