Facebook आपकी निजी जानकारियां टेक कंपनियों से कर रही है साझा, लीक दस्तावेजों से हुआ खुलासा
Facebook के दुनिया की जानी मानी टेक कंपनियों जैसे Microsoft, Amazon आादि के साथ यूजर्स की निजी जानकारियां साझा करने की खबर है.
सोशल मीडिया कंपनी Facebook के दुनिया की जानी मानी टेक कंपनियों जैसे Microsoft, Amazon आादि के साथ यूजर्स की निजी जानकारियां साझा करने की खबर है. कंपनी से लीक हुए अंदरूनी दस्तावेजों के अनुसार Facebook ने इन कंपनियों को उपयोक्ताओं के निजी संदेश और उसके दोस्तों की संपर्क जानकारियां तक पढ़ने की अनुमति दी है.
Facebook ने Netflix और स्पोटिफाई को दी यूजर्स के निजी संदेश पढ़ने की अनुमति
न्यूयॉर्क टाइम्स में मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार Facebook ने Netflix और स्पोटिफाई को यूजर्स के निजी संदेश पढ़ने की अनुमति दी. वहीं माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन ‘बिंग’ को बिना यूजर्स की मंजूरी के उनके दोस्तों के पोस्ट देखने और अमेजन को दोस्तों के नाम के साथ-साथ उनकी संपर्क जानकारी तक पहुंच बनाने की अनुमति दी.
पहले भी Facebook पर लग चुके हैं ऐसे आरोप
फेसबुक के लोगों की प्राइवेसी से खिलवाड़ करने की खबरें लगातार मीडिया में छाई हुई हैं. इससे पहले मार्च में खबर आई थी कि ब्रिटेन की राजनीतिक परामर्श कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक के 8.7 करोड़ उपयोक्ताओं की निजी जानकारी का गलत तरीके से इस्तेमाल किया और अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने में भूमिका निभाई. इसके चलते Facebook के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग, अमेरिकी संसद के सामने पेश भी हो चुके हैं.