एलन मस्क ने जुकरबर्ग को क्यों बोला 'चूजा'! क्या X के बॉस से मुकाबले को टालना चाहते हैं Zuck?
Elon Musk vs Mark Zuckerberg Cage Fight: एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच होने वाले मुकाबले के पहले जुबानी जंग और बढ़ गई है.
Elon Musk vs Mark Zuckerberg Cage Fight: दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच होने वाला केज फाइट जुबानी जंग तक ही सिमटता नजर आ रहा है. मेटा के मालिक जुकरबर्ग ने X (ट्विटर) के बॉस एलन मस्क को कहा कि वो इस केज फाइट को लेकर गंभीर नहीं हैं. जुकरबर्ग ने कहा कि ये आगे बढ़ने का समय है. जुकरबर्ग की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए मस्क ने उनकी तुलना एक चूजे (चिकन) से करते हुए उनका मजाक उड़ाया.
एलन मस्क ने शेयर की चैट
बता दें कि इसके पहले एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग के साथ हुई एक चैट को X पर शेयर कर दिया है. जिसमें वो उन्हें मैच के लिए इनवाइट कर रहे हैं. चैट में उन्होंने जुकरबर्ग को बताया कि वह सोमवार को पालो ऑल्टो (कैलिफोर्निया) में होंगे और ऑक्टागन में लड़ने का निमंत्रण दिया. हालांकि असल मैच के पहले एक प्रशिक्षण मैच के लिए बोला.
जुकरबर्ग ने दिया मस्क को जवाब
मस्क को जवाब देते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि यहि आप (मस्क) सचमुच में एक MMA फाइट करना चाहते हैं, तो आपको कुछ ट्रेनिंग लेनी चाहिए और जब आप मुकाबले के लिए तैयार हों, तो मुझे बताएं. जुकरबर्ग ने मस्क को कहा कि वो ऐसी किसी चीज को हाइप क्रिएट नहीं करना चाहते हैं, जो कभी होने नहीं वाली है. इसलिए आपको ये तय करना है कि क्या आप इसे करना चाहते हैं और इसे जल्दी करिए या फिर इससे आगे बढ़िए.
मस्क ने जुकरबर्ग की बात का जवाब देते हुए कहा कि लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक संक्षिप्त मुकाबले के अलावा मैं अधिक अभ्यास नहीं कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमारे साइज को देखते हुए ये संभव नहीं लगता है, लेकिन आप आज के जमाने के ब्रूस ली हैं और ये मुकाबला आप भी जीत सकते हैं.
मुकाबले को लेकर गंभीर नहीं है मस्क
जुकरबर्ग ने मस्क की इन बातों का जवाब देते हुए कहा कि हम सभी इस बात से सहमत हो सकते हैं एलन मस्क इस मुकाबले को लेकर गंभीर नहीं हैं और हमें इससे आगे बढ़ना चाहिे. मैनें उन्हें एक वास्तविक डेट ऑफर की है. डाना व्हाइट ने इसे एक वैलिड मैच बनाने के लिए भी ऑफर पेश किया है. पहले एलन ने कहा कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है और इसके लिए वो कोई डेट फिक्स नहीं कर सकते हैं. अब वो कहते हैं कि उन्हें आगे अभ्यास की जरूरत है.
जुकरबर्ग ने कहा कि अगर मस्क इस मुकाबले को लेकर गंभीर हैं, तो उन्हें पता है कि मुझ तक कैसे पहुंचना है. अन्यथा हमें आगे बढ़ जाना चाहिए. मैं उन लोगों के साथ मुकाबले पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं, जो इस खेल को गंभीरता से लेते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें