Elon Musk Twitter Deal: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मैनेजमेंट पर एक गंभीर आरोप लगाया है. मस्क का कहना है कि ट्विटर ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर लापरवाही से जुड़े मामले में सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया है. इसके लिए ट्विटर ने अपने पूर्व हेड ऑफ सिक्योरिटी और व्हिसलब्लोअर पीटर जटको (Peiter Zatko) की मदद ली. जटको ने ट्विटर मैनेजमेंट के इशारे पर 10 नोटबुक को जला दिया और 100 कंप्यूटर फाइल्स को डिलीट कर दिया. इस बात को जटको ने खुद कोर्ट में दायर किए गए एक डॉक्यूमेंट में स्वीकारा है. 

7 मिलियन डॉलर में हुआ सौदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्क (Elon Musk) की कानूनी टीम द्वारा अदालत में दायर किए गए डॉक्यूमेंट्स में इस बात का खुलासा हुआ है. अमेरिका के Delaware Chancery Court में दाखिल की गई एक सीलबंद फाइलिंग में इस बात का खुलासा किया गया है कि ट्विटर ने जटको को लापरवाही से जुड़े सबूतों को नष्ट करने के लिए कहा था. इसके लिए उसे 7 मिलियन डॉलर से अधिक दिया गया था. यह डील जटको को कंपनी से निकाले जाने के पहले का है. 

क्या था नोटबुक में

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के पूर्व सिक्योरिटी हेड के नोटबुक में सिक्योरिटी हेड रहते हुए अपने साल भर के कार्यकाल के दौरान कंपनी के समकक्षों के साथ हुई बैठकों का जिक्र है. मस्क की लीगल टीम ने कहा कि ट्विटर ने जटको की सहायता से सबूतों को तो नष्ट करवा लिया, लेकिन उनकी चुप्पी खरीदने में सफल न हो सका. एलन मस्क के लीगल टीम के इन आरोपों पर अभी तक ट्विटर ने अपनी तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की है.

28 अक्टूबर तक मामले की सुनवाई पर लगी है रोक

डेलावेयर चांसरी कोर्ट में न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक (Judge Kathaleen McCormick) ने ट्विटर-मस्क ट्रायल (Twitter-Musk trial) पर 28 अक्टूबर तक के लिए रोक लगा दी है. दोनों पक्ष को 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक 44 बिलियन डॉलर की इस डील को बातचीत के जरिए सुलझा लेने का निर्देश दिया गया है. यदि तब तक एलन मस्क (Elon Musk) या ट्विटर किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाते हैं, तो उन्हें सुनवाई के लिए नवंबर की डेट दी जाएगी.