Elon Musk Twitter Deal: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) की मांग के सामने झुक सकती है. वॉशिंगटन पोस्ट की एक खबर के मुताबिक कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि Twitter का बोर्ड एलन मस्क को अपने 'फायरहोज' (Firehose) डेटा का एक्सेस देने की योजना बना रही है. इसमें प्रतिदिन 500 मिलियन से अधिक ट्वीट शामिल होते हैं. अप्रैल में ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 बिलियन डॉलर का ऑफर देने के बाद से ही मस्क ने Twitter से स्पैम और नकली खातों के बारे में जानकारी मांगी है. मस्क ने सोमवार को ट्विटर को जानकारी न देने की सूरत में सौदा रद्द करने की धमकी दी है.

अगले हफ्ते तक मिल सकता है एक्सेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि एलन मस्क के सौदे पर लगे अस्थायी विराम को हटाने के लिए ट्विटर बोर्ड ने उन्हें अपने डेटा का एक्सेस देने का प्लान बनाया है. इससे मस्को Twitter पर नकली यूजर्स की संख्या को जानने के लिए आवश्यक है. नाम न छापने की शर्त पर इसने बताया कि कंपनी इस हफ्ते ही मस्क को यह एक्सेस दे सकती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मिल जाएंगे ये एक्सेस

इस डेटा में उन्हें (Elon Musk) ट्वीटस का रियल टाइम रिकॉर्ड मिलेगा. इसी के साथ उन्हें उन डिवाइस की भी जानकारी मिलेगी, जिनसे ट्वीट किए जाते है और साथ ही उन अकाउंट की भी जानकारी मिलती है, जिनसे ट्वीट किया जाता है.

यह उन कंपनियों के लिए वर्षों से उपलब्ध है जो ट्विटर को दैनिक बातचीत में पैटर्न और अंतर्दृष्टि खोजने के लिए इसका विश्लेषण करने की क्षमता के लिए भुगतान करती हैं. वर्तमान में कुछ दो दर्जन कंपनियां इसके लिए उपयोग के लिए भुगतान करती हैं.

मस्क ने लगाया ट्विटर पर आरोप

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने पहले था कि वह ट्विटर (Twitter) के उन दावों को नहीं मानते जिसमें कहा गया है कि प्लेटफॉर्म पर झूठे या स्पैम अकाउंट इसके कुल डेली एक्टिव यूजर्स (229 मिलियन) के 5 फीसदी से कम हैं.