Elon Musk news: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने मंगलवार को अपने लाखों भारतीय फॉलोअर्स को 'नमस्ते' कहा. इससे पहले उन्होंने ब्लू टिक सर्विस को फिर से वेरिफाई करने के लिए रोक दिया है. इसे 29 नवंबर से लॉन्च किया जाना था. एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट किया, नमस्ते.मैं बहुत अच्छा समय बिता रहा हूं. मस्क समझते हैं कि भारत ट्विटर के लिए एक प्रमुख बाजार है और कई भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंपनी में काम कर रहे हैं.

ब्लू टिक सर्विस शुरू नहीं होगी, जबतक...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, उन्होंने यह भी कहा कि जब तक फेक या डुप्लीकेट अकाउंट को रोकने का उपाय नहीं हो जाता, twitter पर ब्लू टिक सर्विस शुरू नहीं होगी. शायद व्यक्तियों की तुलना में संगठनों के लिए अलग-अलग कलर का इस्तेमाल किया जाएगा. मस्क के नमस्ते ट्वीट पर कई फॉलोअर्स ने उन्हें कमेंट्स के साथ बधाई भी दी. एक फॉलोअर ने पोस्ट किया- वह ट्विटर पर भारतीयों से जुड़ना चाहते हैं, लगता है कि आपकी टीम में भारतीय आपको सही शिक्षा दे रहे हैं!

भारतीय अहम भूमिका निभाएंगे

एक और फॉलोअर ने Elon Musk को रिप्लाई में कहा-नमस्ते. ट्विटर की ग्रोथ स्टोरी में भारतीय अहम भूमिका निभाएंगे! कई भारतीय और पश्चिमी डेस्कटॉप बुद्धिजीवियों की अपेक्षाओं के विपरीत, आपको भारत की ओर से शुभकामनाएं, प्रिय एलन मस्क. जब से मस्क ने ट्विटर (Elon Musk tweeted Namaste) का अधिग्रहण किया है, वह लगातार सुर्खियों में हैं. कभी अपने ट्वीट को लेकर तो कभी बड़े फैसले को लेकर. ब्लू टिक के लिए मस्क ने 8 डॉलर हर महीने वसूलने का भी ऐलान कर दिया है, जिस पर दुनियाभर में भारी प्रतिक्रिया सामने आई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें