Elon Musk on YouTube: टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने अनोखे और मजेदार ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) को आड़े हाथ ले लिया है. एलन मस्क ने ट्वीट कर यूट्यूब को स्कैम बताया. मस्क ने YouTube के विज्ञापन नीतियों की जमकर आलोचना की है. 

ट्विटर पर की खिंचाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्क ने गूगल की स्वामित्व वाली कंपनी YouTube के विज्ञापन नीतियों पर हमला बोला है. इसे लेकर उन्होंने कुछ ट्वीट्स भी किए. उन्होंने कहा कि YouTube अपने प्लेटफॉर्म पर नॉन स्टॉप स्कैम विज्ञापन लगता है. 

 

शेयर किया मीम

एलन मस्क ने इसे लेकर एक मीम भी शेयर किया है. 

 

ट्विटर पर भी लगाए आरोप

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

एलन मस्क (Elon Musk) काफी सारे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी उन्होंने ऐसे ही कुछ आरोप लगाई हैं. मस्क ने ट्विटर पर मौजूद कुल अकाउंट में भारी मात्रा में फर्जी और स्पैम अकाउंट का दावा किया है. इसे लेकर उन्होंने अपने सौदे पर भी अस्थायी तौर पर रोक लगा दिया है.