क्या सच में Twitter में होने वाली है बड़ी छंटनी? खुद Elon Musk ने उठाया इस बात से पर्दा- कह डाला ये...
Elon Musk Twitter Employee: क्या सच में 1 नवंबर को एलन मस्क ट्विटर में छंटनी करेंगे? ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने इसे लेकर जानकारी शेयर की है.
Elon Musk Twitter Employee: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने उन सभी रिपोर्टों का खंडन किया है, जिसमें इस बात दावा किया जा रहा था कि मस्क 1 नवंबर को ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी कर सकते हैं. मस्क ने इस सारी खबरों को निराधार बताया है. एलन मस्क (Elon Musk) की इस बात से ट्विटर के कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था कि कर्मचारियों को साल के अंत में मुआवजे के रूप में स्टॉक्स ग्रांट्स न देना पड़े इसके लिए मस्क पहले ही इन्हें 1 नवंबर को नौकरी से निकाल सकते हैं.
बता दें कि ProPublica के डिप्टी मैनेजिंग एडिटर एरिक उमान्स्की (Eric Umansky) ने एक ट्वीट में कहा कि साल के अंत में लोगों को मुआवजा न देना पड़े इसके लिए ट्विटर उन्हें मंगलवार से पहले निकाल सकती है. जिसके जवाब में मस्क ने कहा कि यह गलत है. हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.
क्या सच में कर्मचारियों को निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं मस्क
न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) ने सबसे पहले बताया कि मस्क मंगलवार (1 नवंबर) से पहले कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा हैं. रिपोर्ट के अनुसार, नए ट्विटर बॉस को 1 नवंबर से पहले कर्मचारियों की छंटनी करने पर इन अनुदानों का भुगतान नहीं करना पड़ सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Twitter में काम करते हैं 7,500 कर्मचारी
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद इसे पुनर्गठित करने की योजना बना सकते हैं, जिसके फलस्वरूप भारी संख्या में कर्मचारियों की कटौती कर सकते हैं. पिछली रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था कि मस्क ट्विटर के 75 फीसदी (5,600 कर्मचारियों) की छंटनी कर सकते हैं. ट्विटर में करीब 7,500 कर्मचारी काम करते हैं.
मस्क ने किया ट्विटर का अधिग्रहण
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले हफ्ते 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इसके तुरंत बाद ही कंपनी के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और नीति प्रमुख विजया गड्डे सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया. उन्होंने बिना कोई नंबर बताए ट्वीट में बताया कि ट्विटर स्टाफ की छंटनी का जिक्र किया था.