Elon Musk से छिना दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति का ताज, जानिए अब कौन है दुनिया में सबसे अमीर
Elon Musk अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रह गए. लुई विटॉन के मुखिया बर्नार्ड आर्नोल्ट ( Bernard Arnault) अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. एलन मस्क की दौलत में इस साल अब तक 107 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है.
Elon Musk अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रह गए. फ्रेंच बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नोल्ट ( Bernard Arnault) अब दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, बर्नार्ड अर्नोल्ट की कुल संपत्ति 171 बिलियन डॉलर है. एलन मस्क की संपत्ति घटकर 164 बिलियन डॉलर पर आ गई. वे अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. तीसरे नंबर पर भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani World 3rd richest person) हैं. उनकी दौलत 125 बिलियन डॉलर है. 116 बिलियन डॉलर के साथ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) चौथे नंबर पर और 116 बिलियन डॉलर के साथ बिल गेट्स (Bill Gates) पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
2022 में अब तक एलन मस्क को 107 बिलियन डॉलर का नुकसान
साल 2022 में अगर सबसे ज्यादा किसी की दौलत बढ़ी तो वे अडाणी एंटरप्राइजेज के गौतम अडाणी (Gautam Adani) हैं. उनकी दौलत में अब तक 48.6 बिलियन डॉलर का उछाल आया है. दूसरे नंबर पर जेफ यस की दौलत में 29.4 बिलियन डॉलर का इजाफा आया है. बर्नार्ड आर्नोल्ट ( Bernard Arnault became world richest person) की दौलत में इस साल 7.19 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. सबसे ज्यादा एलन मस्क की दौलत को नुकसान हुआ है. उन्होंने साल 2022 में 107 बिलियन डॉलर का नुकसान किया है.
Twitter डील से दौलत में आई बड़ी गिरावट
Elon Musk की दौलत में आई इतनी बड़ी गिरावट का सबसे बड़ा कारण ट्विटर डील रहा. मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा. कंपनी के फाइनेंस को सुधारने के लिए मस्क एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. मसलन, ब्लू टिक सर्विस को पेड कर दिया गया है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेड सर्विस के कारण ट्विटर के यूजर्स की संख्या में भारी गिरावट आएगी. आने वाले दो सालों तक कंपनी का रेवेन्यू फ्लैट रह सकता है.
340 बिलियन डॉलर तक पहुंची थी Elon Musk की दौलत
कोरोना काल में मस्क की दौलत में कई गुना उछाल दर्ज किया गया. 2020 में उनकी दौलत 24.6 बिलियन डॉलर थी. 2021 के नवंबर में यह 340 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. 31 दिसंबर 2021 को उनकी दौलत घटकर 270 बिलियन डॉलर पर आ गई. उसके बाद से यह लगातार घटता रहा और साल के अंत तक 165 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गया है.
कौन हैं बर्नार्ड आर्नोल्ट?
Bernard Arnault की बात करें तो वे LVMH के को-फाउंडर और चेयरमैन हैं. यह कंपनी लुई विटॉन (Louis Vuitton) ब्रांड के नाम से लग्जरी प्रोडक्ट बनाती हैं. यह हाई प्रीमियम ब्रांड है. उन्होंने दो शादी की है, जिनसे उनके 5 बच्चे हैं. 73 साल के बर्नार्ड पब्लिक में कम दिखते हैं और सोशल मीडिया से खुद को दूर रखते हैं.
Zee Business लाइव टीवी