Elon Musk Twitter Deal: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अधिग्रहण के लिए अपने 44 बिलियन डॉलर के अपने ऑफर में कटौती कर सकते हैं. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ प्लेटफॉर्म पर मौजूद बॉट्स या स्पैम अकाउंट्स की संख्या को लेकर जारी विवाद के बीच मस्क ने इसके खुले संकेत दिए हैं कि वह इस सौदे को कम राशि में कर सकते हैं. 

प्लेटफॉर्म पर हैं काफी संख्या में स्पैम अकाउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मियामी में एक कॉन्फ्रेंस में मस्क ने कहा कि ट्विटर की फाइलिंग में जो खुलासा हुआ है, उसके अनुसार कम से कम चार गुना से अधिक नकली अकाउंट प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. उन्होंने आगे कहा कि आप किसी ऐसी चीज के लिए उतनी कीमत नहीं चुका सकते हैं, जो उनके दावों से कहीं ज्यादा खराब हो. मस्क ने कहा कि मुझे जो बताया गया है, वह यह है कि ट्विटर पर मौजूद बॉट्स की संख्या को जानने का कोई तरीका नहीं है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

44 बिलियन डॉलर के सौदे पर लगी रोक

एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के अधिग्रहण (Twitter Deal) के लिए अपने 44 बिलियन डॉलर के सौदे पर पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है. मस्क का मानना है कि प्लेटफॉर्म पर कम से कम 20 फीसदी अकाउंट बॉट्स (Twitter Bots) हैं, जिसके चलते सौदे की राशि पर फिर से विचार किया जा सकता है. सोमवार को ट्विटर के शेयर 8 फीसदी की गिरावट के साथ 37.39 डॉलर पर बंद हुए.

पराग अग्रवाल को दिया ये जवाब

 

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को Twitter पर फर्जी और स्पैम खातों से लड़ने के तरीके पर विस्तार से जानकारी दी, जिसपर मस्क ने अग्रवाल को तीखी प्रतिक्रिया दी. टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने पराग के लंबे ट्विटर थ्रेड पर 'पाइल ऑफ पू' इमोजी भी भेजा.