Elon Musk news: टेस्ला (Tesla) चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख की तरफ दायर एक ‘व्हिसल ब्लोअर’ शिकायत में जानकारी के आधार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को खरीदने के अपने समझौते को खत्म करने के लिए फिर कागजी दस्तावेज जमा किए हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मस्क ने मंगलवार को एसईसी को दी सूचना में कहा कि उनकी कानूनी टीम ने जुलाई में सौदे को कैंसिल करने के मूल नोटिस में कुछ अतिरिक्त आधार को जोड़ा है.

‘व्हिसल ब्लोअर’ रिपोर्ट का हवाला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, ट्विटर को लिखे लेटर में मस्क के सलाहकारों ने पूर्व कार्यकारी पीटर जटको की ‘व्हिसल ब्लोअर’ रिपोर्ट का हवाला दिया है. जटको ने इस साल की शुरुआत तक ट्विटर (Twitter)के सुरक्षा प्रमुख के रूप में कार्य किया था. जटको ने अमेरिकी अधिकारियों को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने खराब साइबर सुरक्षा उपाय और गलत सूचना फैलाने वाले नकली खातों को जड़ से खत्म करने के प्रयास में अपनी लापरवाही के बारे में नियामकों को गुमराह किया.

44 अरब डॉलर की थी डील

माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 44 अरब डॉलर (साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) में खरीदने की एलन मस्क ने डील की थी.डील को खत्म करने पर ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ़ कोर्ट जाने का फैसला किया था. एलन मस्क  की ओर से बताया गया था कि ट्विटर (Twitter) पर मौजूद fake और spam अकाउंट्स की संख्या, इन अकाउंट्स को पकड़ने और एक्शन लेने के तरीकों के बारे में पिछले 2 महीने से एलन मस्क और उनकी टीम लगातार ट्विटर से सम्पर्क कर रही थी और जानकारी मांग रही थी, लेकिन हर बार ट्विटर या तो जानकारी देने से कतरा रहा था और या फिर आधी अधूरी जानकारी दे रहा था.

मस्क (Elon Musk) ने मई में कहा था कि ट्विटर (Twitter) की फाइलिंग में जो खुलासा हुआ है, उसके हिसाब से कम से कम चार गुना से ज्यादा फेक या स्पैम अकाउंट प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. उन्होंने कहा कि आप किसी ऐसी चीज के लिए उतनी कीमत नहीं चुका सकते हैं, जो उनके दावों से कहीं ज्यादा खराब हो.