Elon Musk Twitter Deal: एलन मस्क ने क्यों रद्द किया ट्विटर के साथ सौदा? एक्सपर्ट से समझें पूरी कहानी
Elon Musk-Twitter Deal: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अपना 44 बिलियन डॉलर का सौदा रद्द कर दिया है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट इस सौदे के रद्द होने के पीछे क्या वजह मानते हैं.
भरत उपाध्याय
Elon Musk-Twitter Deal: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने आखिरकार माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर के साथ अपना 44 बिलियन डॉलर का सौदा रद्द कर दिया है. मस्क ने इससे पहले ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर भारी मात्रा में स्पैम या बॉट अकाउंट होने का आरोप लगाते हुए अपने सौदे को रोक दिया था और इसके लिए ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल से जवाब मांगा था.
मस्क की लीगल टीम ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज (SEC) फाइलिंग में कहा कि वह ट्विटर के साथ अपने सौदे को समाप्त करने जा रहे हैं, क्योंकि ट्विटर ने समझौते के नियमों का उल्लंघन किया था और बातचीत के दौरान झूठे और भ्रामक बयान दिए थे.
एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
एलन मस्क द्वारा अपने 44 बिलियन डॉलर के सौदे को कैंसिल करने के बाद Twitter ने कहा कि वह टेस्ला के सीईओ पर मुकदमा करने जा रहे हैं. ट्विटर चेयरमैन ब्रेट टेलर (Twitter Chairman Bret Taylor) ने कहा कि ट्विटर बोर्ड पहले से तय कीमत और शर्तों के साथ अपना सौदा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध और इस समझौते को पूरा करने के लिए मस्क के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Real: Explained by experts: Why Elon Musk is not buying Twitter