Cage Fight Challenge: Twitter के ओनर Elon Musk और फेसबुक के CEO Mark Zuckerberg दोनों ही कॉलेज के स्टूडेंट्स की तरह लड़ते हुए नजर आए. मार्क ने जुकरबर्ग को 'Cage Match' खेलने का दिया चैलेंज, जिसे Zuckerberg ने एक्सेप्ट करते हुए लोकेशन भेजने के लिए कहा है. दरअसल मार्क जुकरबर्ग कई बार खुद को बडिंग jiu-jitsu चैंपियन कहते हैं. उन्होनें अपनी Instagram स्टोरी में इसका जिक्र भी किया है. मार्क जुकरबर्ग ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बताया कि वो jiu-jitsu के लीजेंड प्लेयर Mikey Musumeci से इसकी पैंतरेबाजी सीख रहे हैं. जब इस बात का पता एलन मस्क को लगा तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जुकरबर्ग को 'Cage Match' खेलने का चैलेंज दिया.

Elon Musk ने दिया केज में उतरने का चैलेंज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे ट्रस्ट है कि यह पृथ्वी जुकरबर्ग के अंगूठे के नीचे कोई अन्य विकल्प होने का इंतजार नहीं कर सकती. कम से कम यह समझदारी होगी. वहां एक पल के लिए चिंता हुई थी. मस्क के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. मस्क के ट्वीट पर एक यूजर ने चेताते हुए लिखा कि उन्हें मार्क जुकरबर्ग से बचकर रहना चाहिए क्योंकि वो इन-दिनों Jiu-jitsu सीख रहे हैं, जिसपर मस्क ने कहा कि वो ‘cage match’ के लिए तैयार हैं. जबाब में मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लोकेशन भेजने के लिए कहा है.

लड़ाई में मैडल हासिल कर चुके हैं मेटा के CEO

बता दें, मेटा CEO को स्पोर्ट्स से हमेशा से काफी शौक रहा है. वो चैलेंजेस लेते रहते हैं. फाइटिंग का एक्सपीरियंस मार्क को लंबे समय से है. उन्होंने सितंबर 2021 में UFC में अपने डेब्यू से पहले अपने एक ट्रेनिंग पार्टनर खाई वू जिसे 'द शैडो' के नाम से भी जाना जाता है. उनके साथ भी फाइट की थी. इसका वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर पड़ा है. 

कम नहीं है Elon Musk

Elon Musk ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया  कि जब वो छोटे थे तो उन्हें क्योकुशिन कराटे, तायक्वोंडो, जूडो और ब्राजीलियाई जिउ-जित्सु सिखाया गया है. यानि कि मस्क को भी लड़ाई का खूब शौक है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें