एलन मस्क की ब्रेन चिप बनाने वाली कंपनी न्यूरालिंक इंसानी दिमाग में सफलतापूर्वक चिप लगा चुकी है. मस्क ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की. मस्क ने अपनी पोस्ट में कहा-जिस मरीज के दिमाग में चिप लगाया गया है उसकी सेहत में सुधार हो रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल ही अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने कंपनी ने  इंसानों में अपनी चिप की टेस्टिंग करने की इजाजत दी थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्क ने पोस्ट कर दी जानकारी

मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा- केवल सोचने मात्र से, आपके फ़ोन या कंप्यूटर और उनके माध्यम से लगभग किसी भी उपकरण का नियंत्रण सक्षम हो जाता है. कुछ समय पहले ही मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने अपने ब्रेन इम्प्लांटेशन के लिए मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया था. न्यूरालिंक के अरबपति संस्थापक एलन मस्क ने घोषणा की कि ब्रेन-चिप स्टार्टअप से इम्प्लांट पाने वाले पहले मानव प्राप्तकर्ता की रविवार को प्रक्रिया हुई और वह ठीक हो रहे हैं. एक्स पर मस्क ने पोस्ट कर कहा- सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, पहले मानव को कल @Neuralink से इम्प्लांट मिला और वह अच्छी तरह से ठीक हो रहा है. न्यूरालिंक को पिछले साल अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा मनुष्यों पर इसके प्रत्यारोपण का पहला परीक्षण करने की मंजूरी दी गई थी.