Earthquake in Japan: भूकंप के तेज झटके से दहला जापान, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2, सुनामी का अलर्ट
Japan Earthquake: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार जापान के पश्चिमी तट के पास रिक्टर स्केल पर 7.2 तीव्रता का भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.
Earthquake in Japan: भूकंप के तेज झटके से दहला जापान, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2, सुनामी का अलर्ट
Earthquake in Japan: भूकंप के तेज झटके से दहला जापान, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2, सुनामी का अलर्ट
Japan Earthquake: नए साल के पहले दिन जापान में भूकंप ( Earthquake in Japan) के तेज झटके महसूर किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, जापान के पश्चिमी तट के पास रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.
Earthquake of Magnitude 7.2 on the Richter Scale strikes near West Coast of Japan: National Center for Seismology pic.twitter.com/y2nzmqiF3U
— ANI (@ANI) January 1, 2024
सुनामी की चेतावनी जारी
सोमवार को मध्य जापान में 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद देश के उत्तर-पश्चिमी तट के एक बड़े हिस्से में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. सुनामी की चेतावनी के बाद लोगों से तटीय क्षेत्रों को जल्दी से छोड़ने का आग्रह किया है, 5 मीटर तक की लहरों की भविष्यवाणी की गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रांतों के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है.
#भूकंप के दौरान घबराएँ नहीं, क्या करें और क्या न करें जानिए इधर 👇 #earthquake pic.twitter.com/0rg2Gv3NG9
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 🇮🇳 (@ndmaindia) October 3, 2023
जापान में भारतीय दूतावास ने तीव्र भूकंप और सुनामी की चेतावनी के बाद भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं.
Embassy of India in Japan issues emergency contact numbers for Indian citizens following a strong earthquake and tsunami warnings pic.twitter.com/Ge1zdp1kVP
— ANI (@ANI) January 1, 2024
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
भूकंप क्यों आता है और कैसे आता है?
धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. हर साल ये प्लेटें अपनी जगह से 4-5 मिमी खिसक जाती हैं. इस दौरान कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है तो कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है. इसी दौरान प्लेटों के टकराने से भूकंप आता है.
भूकंप आने पर क्या करें
भूकंप के झटके महसूस होने पर सबसे पहले तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. अगर घर से बाहर नहीं निकल पा रहें तो किसी किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं. घर के शीशे, खिड़कियां, दरवाजों से दूर रहें. अगर आप घर से बाहर हैं तो बिल्डिंग, पेड़, स्ट्रीट लाइट, बिजली/टेलीफोन आदि की तारों से दूर रहें. अगर आप भूकंप के दौरान किसी वाहन में हैं तो जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें और गाड़ी में ही रुके रहें. कार को बिल्डिंग, पेड़ों, ओवरपास, बिजली/टेलीफोन आदि की तारों के आसपास या नीचे रोकने से बचें.
03:40 PM IST