Dubai Rain DXB Flight Cancelled: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पिछले दो दिनों में 'आफत की बारिश' का सामना किया है, जिसके कारण UAE जो अपने रेगिस्तान के लिए जाना जाता है, उसकी सड़कों पर हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आता है. दुबई में इस अभूतपूर्व बारिश की स्थिति के कारण दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DXB) ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक जरूरी गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगर जरूरी काम न हो तो फिलहाल अपनी यात्रा को टाल दें. एयरपोर्ट पर पानी जमा होने के कारण फ्लाइट्स लेट हो रहे हैं. इसके साथ ही कई सारी फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुबई एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स को सलाह दी कि एयरपोर्ट आने से पहले पैसेंजर्स को एयरलाइंस से लेटेस्ट जानकारी दी है. दुबई एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स को आश्वस्त किया कि वे बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में परिचालन को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट ने कैंसिल की फ्लाइट्स

 

 

 

कैसे हुई दुबई में आफत की बारिश

माना जा रहा है कि 'क्लाउड सीडिंग' भारी बारिश का कारण बनी क्योंकि सरकार ने कृत्रिम बारिश के प्रयास के तहत छोटे विमान तैनात किए थे. कई रिपोर्ट में राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के हवाले से कहा गया है कि बारिश से पहले छह या सात 'क्लाउड सीडिंग' उड़ानें भरी गई थीं. यूएई अपने घटते, सीमित भूजल को बढ़ाने के लिए 'क्लाउड सीडिंग' का सहारा लेता है. 

दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्र किए गए मौसम संबंधी आंकड़ों के अनुसार, बारिश सोमवार देर रात से शुरू हुई जिसके बाद लगभग 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के कारण दुबई की सड़कों पर जलभराव हो गया. इसके बाद मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे के आसपास तेज आंधी आई और फिर ये पूरे दिन जारी रही. इसके साथ ही भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ. मंगलवार के अंत तक, 24 घंटों में 142 मिलीमीटर से अधिक बारिश ने दुबई में बाढ़ जैसे हालात बना दिये.