Dubai Flood: ऐसी कैसी बारिश जो पूरी Desert City पानी-पानी हो गई? तस्वीरों में देखिए हाल और जानिए क्या हुआ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 17, 2024 03:34 PM IST
सोशल मीडिया पर इस समय दुबई की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इस शहर को डेजर्ट सिटी (Desert City) के नाम से जाना जाता है. 16 अप्रैल मंगलवार को यहां ऐसी बारिश हुई कि पूरा शहर पानी-पानी हो गया. पूरे शहर में बाढ़ के हालात पैदा हो गए. एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, मॉल और घरों में पानी घुस गया. सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं. वहीं पड़ोसी देश ओमान में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. ये नजारा देखकर हर कोई हैरान है. साथ ही मन में एक सवाल भी है कि आखिर एक दिन की बारिश से पूरा शहर कैसे डूब सकता है. आइए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं दुबई का पूरा हाल और बताते हैं इस मूसलाधार बारिश की वजह-
1/5
दो साल की बारिश एक दिन में होने की वजह
दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटे में 160 मिलिमीटर बारिश हुई. जो आमतौर पर दो साल में होती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा क्लाउड सीडिंग के दौरान आई गड़बड़ी की वजह से हुआ है. दरअसल रेगिस्तानी इलाका होने के कारण यहां पानी की कमी रहती है. इस कारण सरकार ने आर्टिफिशियल बारिश का सहारा लेने के बारे में सोचा और प्रक्रिया पूरी भी की. संभावना जताई जा रही है कि शायद इसी कोशिश में मामला बिगड़ गया है.
2/5
क्या होती है क्लाउड सीडिंग
क्लाउड सीडिंग आर्टिफिशियल बारिश है. कृत्रिम बारिश के लिए वैज्ञानिक आसमान में एक तय ऊंचाई पर सिल्वर आयोडाइड, ड्राई आइस और साधारण नमक को बादलों में छोड़ते हैं. इसके जरूरी है कि आसमान में कम से कम 40 फीसदी बादल हों. जिनमें थोड़ा पानी मौजूद हो. लेकिन अगर बादलों में पानी की मात्रा या ह्यूमिडिटी की कमी हो तो क्लाउड सीडिंग में थोड़ी समस्या आ सकती है. क्लाउड सीडिंग के लिए विमान से बादलों के बीच उड़ान भरना जरूरी नहीं, ये काम बैलून या रॉकेट से भी किया जा सकता है.
TRENDING NOW
3/5
क्लाउड सीडिंग के गड़बड़ होने आशंका क्यों?
दुबई प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को क्लाउड सीडिंग के लिए विमान उड़ाया था. पिछले दो दिनों में इन विमानों ने सात बार उड़ान भरी. माना जा रहा है कि हो सकता है कि इस क्लाउड सीडिंग में गड़बड़ हुई हो. दुबई और उसके आसपास के देशों में बेहद धीमी गति में साउदर्न जेट स्ट्रीम बह रही है. ये वो हवा है जो अपने साथ गर्मी भी लेकर आती है. दुबई समंदर से घिरा है जहां धूल के तूफान आते हैं. धूल के कण खुद में क्लाउड सीडर हैं. माना जा रहा है कि क्लाउड सीडिंग में बहुत ज्यादा धूल के कण शामिल होने के कारण ये गड़बड़ हुई और दुबई जलमग्न हो गई.
4/5
बाढ़ से हो सकता है बड़ा नुकसान
5/5