पस्त पड़ गया ड्रैगन, 30 साल में सबसे कम रहेगी चीन की विकास दर
चीन की विकास दर इस साल 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पिछले 30 साल में सबसे कम है.
चीन की विकास दर इस साल 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पिछले 30 साल में सबसे कम है. रायटर्स के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई. सर्वेक्षण के मुताबिक सरकार द्वारा नीतिगत समर्थन के बावजूद घरेलू और विदेशी मांग में कमी के चलते ऐसा होगा. इससे पहले जनवरी में अर्थशास्त्रियों ने चीन की विकास दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. सर्वे में शामिल 88 संस्थानों में से ज्यादातर ने यह राय दी है.
चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और उसकी आर्थिक स्थिति का असर पूरी दुनिया पर पड़ता है. हालांकि चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार के थोड़े संकेत दिए हैं, लेकिन अभी ये पक्का नहीं कहा जा सकता कि ये संकेत टिकाऊ साबित होंगे.
अतीत में जब भी गिरावट के संकेत दिए, चीन की सरकार ने आर्थिक सहायता पैकेज और अन्य नीतिगत उपायों के जरिए अर्थव्यवस्था को समर्थन दिया है. नोमुरा के मुख्य अर्थशास्त्री तिंग लू ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में और धीमी होगी, क्योंकि निर्यात दबाव में बने रहेंगे. वैश्विक मांग नरम है और प्रापर्टी बाजार भी गिरावट के चक्र में है.'
चीन की सरकार ने इस साल विकास दर के 6 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया है. ऐसे में रायटर्स के सर्वे के आंकड़ों की पुष्टि होती है. अगर चीन की विकास दर 6.2 प्रतिशत रही तो यह पिछले 30 साल में उसकी सबसे कम विकास दर होगी.