निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन के खिलाफ जापान में नये मुकदमे की तैयारी चल रही है. यह घोसन के खिलाफ जापान में चौथा मुकदमा होगा. स्थानीय मीडिया ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. इस बीच घोसन ने ट्विटर पर कहा कि वह इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिये प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. उन्होने 11 अप्रैल को प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओमान के एक वितरक को 320 लाख डॉलर देने का आरोप

जापानी मीडिया के अनुसार, घोसन के खिलाफ निसान की कम से कम 320 लाख डॉलर की राशि ओमान स्थित एक वितरक को हस्तांतरित करने को लेकर यह मुकदमा शुरू किया जा सकता है.

पैसे का प्रयोग लग्जरी नाव खरीदने में हुए

मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इनमें से कुछ राशि का इस्तेमाल एक लग्जरी नाव खरीदने में किया गया जिसका इस्तेमाल घोसन एवं उसके परिजन करते थे. जिजि  अनुसार, तोक्यो जिला के वकील इस चौथे मामले को शुरू करने से पहले अभी अपने वरिष्ठों से मशविरा कर रहे हैं.

घोसन ने ट्वीटर पर दी ये जानकारी

खबर सामने आने के बाद घोसन के ट्विटर पर प्रमाणित खाते से कहा गया कि वह इस बारे में अगले सप्ताह पत्रकारों से बातें करेंगे. उसने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं जो हुआ उसका सच बताने के लिये तैयार हो रहा हूं. मंगलवार 11 अप्रैल को प्रेस कांफ्रेंस.’’ घोसन के एक प्रवक्ता ने भी एएफपी को एक बयान में प्रेस कांफ्रेंस की पुष्टि की.

 

गंभीर वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप

निसान के चेयरमैन कार्लोस घोसन पर कंपनी में गंभीर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगा है. उन्हें कंपनी से बाहर करने पर विचार कर रही है. जापान की सरकारी प्रसारण कंपनी एनएचके और अन्य मीडिया हाउसों के अनुसार आय कम बताने समेत अन्य गड़बड़ियों को लेकर घोसन से पूछताछ हुई है.

निसान ने कुछ समय पहले जांच शुरू की

एनएचके ने कहा कि टोक्यो जिला लोक अभियोजक कार्यालय ने वित्तीय प्रतिभूतियां एवं विनियम अधिनियम के उल्लंघन के शक में निसान के चेयरमैन घोसन को गिरफ्तार किया है. निसान ने कहा कि उसने घोसन और प्रतिनिधि निदेशक ग्रेग केली दोनों के खिलाफ कुछ महीने पहले जांच शुरू की थी. जांच में पता चला कि कई सालों से घोसन और केली ने तोक्यो स्टॉक एक्सचेंज सिक्योरिटीज में अपने पारिश्रामिक के बारे में गलत जानकारी दी है. उन्होंने अपने पारिश्रमिक को वास्तविक पारिश्रमिक से कम बताया है.