Monsoon: दिल्ली व आसपास के इलाकों में इस तारीख तक पहुंचेगा मानसून, झमाझम बारिश में लगेगा समय
दिल्ली व आसपास के इलाकों सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून की बारिश 03 जुलाई से शुरू होने का अनुमान है. हालांकि शुरूआत में मानसून की बारिश कुछ हल्की रहने का अनुमान है. तेज या अच्छी बारिश के लिए 15 जुलाई तक इंतजार करना पड़ सकता है.
दिल्ली में इस तारीख को पहुंचेगा मानसून (फाइल फोटो)
दिल्ली में इस तारीख को पहुंचेगा मानसून (फाइल फोटो)
दिल्ली व आसपास के इलाकों सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून की बारिश 03 जुलाई से शुरू होने का अनुमान है. हालांकि शुरूआत में मानसून की बारिश कुछ हल्की रहने का अनुमान है. तेज या अच्छी बारिश के लिए 15 जुलाई तक इंतजार करना पड़ सकता है.
03 जुलाई तक दिल्ली पहुंचेगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में मानसून की बारिश 03 जुलाई से दर्ज की जा सकती है. 03 जुलाई से अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश होने की स्थितियां बन रही हैं. तब तक दिल्ली में उमस भरी गर्मी बनी रहेगी.
इन इलाकों तक पहुंचा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके चलते गुजरात, मध्य प्रदेश, द्वारका, अहमदाबाद, भोपाल, जबलपुर, सुलतानपुर, लखीमपुर खीरी, मुक्तेश्वर, महाराष्ट्र आदि आदि इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है इसके चलते उड़ीसा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना व आसपास के इलाकों में 02 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
आसमान में रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली व आसपास के इलाकों में आसमान में बादल बने रहेंगे. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनमत तापमान 28 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.
12:24 PM IST