Canada PM Justin Trudeau Resigns: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दिया. इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने बयान कर कहा था कि, 'मैं पार्टी के अगले नेता के चयन के बाद पार्टी नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं. पिछली रात मैंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से इस प्रक्रिया को शुरू करने का अनुरोध किया." कनाडा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि लिबरल पार्टी का नया नेता चुने जाने तक, 53 वर्षीय ट्रूडो प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे. हालांकि, तत्काल यह स्पष्ट होने की संभावना नहीं है कि नया प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए देशव्यापी चुनाव कब आयोजित किये जायेंगे.

ट्रूडो ने कहा- 'मैं एक योद्धा, शरीर की हड्डी ने लड़ने के लिए कहा'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बयान में कहा, '"...मैं एक योद्धा हूं. मेरे शरीर की हर हड्डी ने मुझे हमेशा लड़ने के लिए कहा है क्योंकि मुझे कनाडा के लोगों की बहुत चिंता है, मुझे इस देश की बहुत चिंता है और मैं हमेशा वही करूंगा जो कनाडा के लोगों के हित में होगा. सच्चाई यह है कि तमाम कोशिशों के बावजूद, कनाडा के इतिहास में अल्पमत संसद के सबसे लंबे सत्र के बाद संसद महीनों से ठप पड़ी है. इसीलिए आज सुबह मैंने गवर्नर जनरल को सलाह दी कि हमें संसद के एक नए सत्र की जरूरत है.'

24 मार्च तक स्थगित रहेगा सदन 

बकौल ट्रूडो, 'गवर्नर ने मेरे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और सदन अब 24 मार्च तक स्थगित रहेगा. छुट्टियों के दौरान, मुझे अपने और अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोचने और लंबी बातचीत करने का भी मौका मिला. मेरे पूरे करियर के दौरान, मैंने जो भी सफलता हासिल की है, वह उनके समर्थन, उनके प्रोत्साहन के कारण ही हुई है. इसलिए, कल रात खाने पर मैंने अपने बच्चों को उस फैसले के बारे में बताया जो मैं आज आपके साथ साझा कर रहा हूं.'

जस्टिन ट्रूडो बोले- 'नहीं बन सकता सबसे अच्छा विकल्प'

जस्टिन ट्रूडो के मुताबिक, 'पार्टी द्वारा अपना अगला नेता चुने जाने के बाद, मैं पार्टी नेता और प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं. कल रात मैंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से उस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा. यह देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार है और यह मेरे लिए स्पष्ट हो गया है कि मुझे अंदरूनी लड़ाईयां लड़नी पड़ रही हैं, मैं उस चुनाव में सबसे अच्छा विकल्प नहीं बन सकता."