भारत की सख्ती से नरम पड़ा कनाडा, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा- "भारत को उकसाना नहीं चाहते"
Canada के PM Justin Trudeau ने मंगलवार को कहा कि वह भारत को ‘‘उकसाना या तनाव बढ़ाना’’ नहीं चाहते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Canada के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने मंगलवार को कहा कि वह भारत को ‘‘उकसाना या तनाव बढ़ाना’’ नहीं चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने नयी दिल्ली से सिख अलगाववादी नेता की हत्या को ‘‘बेहद गंभीरता’’ से लेने का आग्रह किया. एक खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की जून में हुई हत्या में भारत के ‘‘संभावित’’ जुड़ाव संबंधी ट्रूडो के आरोपों का हवाला देकर एक भारतीय अधिकारी को कनाडा से निष्कासित किए जाने के कुछ ही घंटे बाद भारत ने एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने की मंगलवार को घोषणा की. भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद ट्रूडो का यह बयान आया है.
भारत को उकसाना नहीं चाहते: कनाडा
कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले को 'बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है.' उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम ऐसा कर रहे हैं. हम उकसाने या तनाव बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. ट्रूडो ने कहा कि हम सब कुछ स्पष्ट करने और उचित प्रक्रियाएं सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं.
भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को बेबुनियाद बताकर सिरे से खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच संभवत: कोई संबंध है.
18 जून को हुई थी निज्जर की हत्या
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
ट्रूडो द्वारा संसद में इस संबंध में आरोप लगाए जाने के बाद कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने घोषणा की कि 'एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक' को कनाडा से निष्कासित कर दिया गया है. कनाडाई नागरिक निज्जर की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गत 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. ट्रूडो ने सोमवार को संसद में कहा था कि जून में निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच संभावित संबंध के पुख्ता आरोपों की कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां पूरी सक्रियता से जांच कर रही हैं.
कनाडा उच्चायोग के बाहर बढ़ी सिक्योरिटी
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में कनाडा उच्चायोग के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस के जवानों को अर्धसैनिक बलों के साथ चाणक्यपुरी में कनाडा के उच्चायोग के बाहर तैनात किया गया है. यह कदम दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में बढ़ते तनाव के बाद उठाया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:32 PM IST