पंजाबी गैंगस्टर सुख्खा दुनेके की कनाडा में गोली मारकर हत्या, NIA के 41 वांटेड लिस्ट में था शामिल
Sukkha Duneke Shot Dead: NIA द्वारा जारी 41 गैंगस्टर और आंतकवादियों की सूची में शामिल सुख्खा दुनेके की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 2017 में सुख्खा जाली पासपोर्ट के जरिए कनाडा फरार हो गया था.
Sukkha Duneke Shot Dead: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा जारी 41 आंतकवादियों और गैंगस्टर की सूची में शामिल पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुख्खा दुनेके की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कनाडा के विनिपिग में दुनेके को गोली मारी गई थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. सुख्खा पर चार कत्ल सहित कुल 18 मामले दर्ज है. गौरतलब है कि साल 2017 से जाली पासपोर्ट के जरिए सुख्खा दुनेके कनाडा फरार हुआ था. सुखदूल सिंह पंजाब के मोगा का रहने वाला था.
Sukkha Duneke Shot Dead: जालंधर में सक्रिय था गैंगस्टर, फिरौती मांगने का कारोबर
कनाडा के विन्निपेग में गैंग लैंड फायरिंग में गैंगस्टर सुखदूल सिंह मौत हो गई है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. आज राज्य पुलिस द्वारा पंजाब में गैंगस्टरों और खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ छापेमारी भी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सुख्खा फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर भारत से साल 2017 में कनाडा भाग गया था. उसके ऊपर 10 से ज्यादा पंजाब में केस दर्ज है. पंजाब के लुधियाना अमृतसर जालंधर में यह गैंगस्टर सक्रिय था.
Sukkha Duneke Shot Dead: 11 गैंगस्टरों की लिस्ट की थी जारी
सुखदूल सिंह अपने गुर्गों के जरिए पंजाब में फिरौती मांगने का कारोबार यह गैंगस्टर चलता था. हालांकि, भारतीय एजेंसियों को इसके मारे जाने की पुष्टि होनी अभी बाकी है. सुख्खा अपराध की दुनिया में आने से पहले डीसी ऑफिस में काम करता है. खबरों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सुख्खा दुनेके समेत कुल 11 गैंगस्टर की लिस्ट जारी की है. ये गैंगस्टर हैं- गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, अर्शदीप सिंह गिल, दरमन सिंह, लखबीर सिंह, दिनेश शर्मा गांधी, नीरज पंडित, गुरपिंदर, गौरव पटियाल, दलेर सिंह.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास आई है. इसके बाद कनाडा ने भारतीय राजदूत और भारत ने कनाडाई राजदूत को निष्कासित कर दिया है.
10:57 AM IST