World Cup 2023, Ind Vs Aus, Australia Deputy PM: विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले को 48 घंटे से भी कम वक्त रह गया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी खुद इस महामुकाबले का गवाह बन सकते हैं. वहीं, पीएम एंथनी एल्बनीज को भी इस फाइनल मुकाबला देखने के लिए न्योता दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया पीएम की जगह डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम आएंगे. 

World Cup 2023, Ind Vs Aus, Australia Deputy PM: 2+2 मीटिंग में हिस्सा लेंगे डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स, विदेश मंत्री पेनी वोंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने अपने सहयोगी और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला देखने के लिए नियुक्त किया है. साथ ही डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स 2+2 मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग और डिप्टी पीएम और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स सोमवार को ‘2 प्लस 2’ मंत्रिस्तरीय वार्ता में शामिल होने के लिए भारत की यात्रा पर आयेंगे. ‘टू प्लस टू’ वार्ता या वोंग और मार्ल्स की भारत की प्रस्तावित यात्रा पर हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

World Cup 2023 Final, Ind Vs Aus: फाइनल मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा एयर शो 

19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’  ‘एयर शो’ पेश करेगी. एयर शो के लिए वायु सेना के फाइटर जेट्स लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. जिसकी वीडियो भी सामने आई है.रक्षा विभाग के गुजरात के पीआरओ ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक (हवाई जहाज की कलाबाजी) टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल ये पहले दस मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी.

टीम इंडिया ने वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर विश्व कप फाइनल में पहुंच चुका है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ईडेन गार्डन्स कोलकाता में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. दोनों ही टीमें का इससे पहले साल 2003 विश्वकप फाइनल में आमना-सामना हो चुका है. टीम इंडिया ने इस विश्वकप में अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं.