दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं सीईओ सुंदर पिचाई, जानें क्या है उनका पैकेज
सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में हुआ और उन्होंने IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
भारतवंशी सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले अधिकारियों में शामिल रहे हैं.
भारतवंशी सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले अधिकारियों में शामिल रहे हैं.
सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ हैं. सीईओ सुंदर पिचाई को 2019 में कुल 28.1 करोड़ डॉलर यानी 2,144.53 करोड़ रुपये की सैलरी मिली.
एक नियामक फाइलिंग में अल्फाबेट इंक ने खुलासा किया है कि 2019 के लिए उसके सीईओ सुंदर पिचाई (Alphabet CEO Sundar Pichai) को दिए गया वेतन 28 करोड़ डॉलर से अधिक रहा है.
मार्केटवाच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय, पिचाई को गूगल का सीईओ बने थे, उनका वेतन लगभग 200 मिलियन तक पहुंच गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेरिका की दिग्गज तकनीक कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को 2019 में कुल 28.1 करोड़ डॉलर या 2,144.53 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी.
भारतवंशी सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले अधिकारियों में शामिल रहे. अल्फाबेट ने जानकारी दी है कि इस साल उनकी सैलरी बढ़कर 20 लाख डॉलर (15.26 करोड़ रुपये) हो जाएगी. पिचाई की सैलरी अल्फाबेट कर्मचारियों के एवरेज वेतन के 1085 गुना है.
अपने मूल वेतन में इजाफे के अलावा, पिचाई को दो स्टॉक पैकेज पेश किए गए. इनमें से कुछ का भुगतान एसएंडपी 100 की तुलना में अल्फाबेट के स्टॉक के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
कौन हैं सुंदर पिचाई
बता दें कि सुंदर पिचाई अल्फाबेट कंपनी के सीईओ और उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ हैं. गूगल ने अपनी कंपनी का नाम अल्फ़ाबेट में बदल दिया है. पिचाई 2015 में गूगल के सीईओ बने थे. दिसंबर, 2019 को वह अल्फाबेट के सीईओ बन गए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पिचाई का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था. उनके पिता रघुनाथ पिचाई ब्रिटिश समूह के जीईसी में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे. सुंदर पिचाई ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
09:29 PM IST