Stocks to BUY: ये 2 स्टॉक्स आज कराऐंगे ताबड़तोड़ मुनाफा, अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Sep 05, 2024 11:50 AM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में हल्की सुस्ती दिखाई दी थी. लेकिन गुरुवार को बाजार फिर से मजबूती दिखा सकते हैं. ऐसे में अनिल सिंघवी ने ऐसे 2 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय हैं, जो आज तेजी दिखा सकते हैं. इनमें Lupin Futures और Zomato शामिल हैं.