Zomato Food Rescue Feature: कम पैसों में मिलेगा कैंसिल किया गया ऑर्डर, क्या है ये नया फीचर?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Nov 12, 2024 09:19 AM IST
Zomato Food Rescue Feature: खाने की बढ़ती बर्बादी देश में आज भी एक गंभीर मुद्दा है. लेकिन अब इस प्रोबलम का सॉलुशन ZOMATO ने ढूंढ निकाला है. फ़ूड डिलवेरी कंपनी Zomato ने एक नया फीचर लांच किया है जिसका नाम है food Rescue..इस फीचर की मदद से अगर किसी ने अपना ऑर्डर कैंसिल किया, तो जोमैटा आसपास के customers को ऑफर करेगा कि वो इस ऑर्डर को किफायती दाम पर ले सकते हैं. क्या है ये फीचर और कैसे काम करेगा, चलिए आपको पूरी जानकारी देते है.. यहां जानें