नकली इंजन ऑयल के खेल को फेल कर रहा है Motul, Bike और Car Racing में कैसे दिखा रहा करिश्मा?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Jan 07, 2025 05:43 PM IST
Motul India CEO Exclusive Interview: प्रीमियम हाई-परफॉर्मेंस इंजन ऑयल्स और ल्यूब्रिकेंट्स के लिए पहचाने जाने वाला Motul आज भारत ही नहीं दुनिया के ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में अपना दबदबा कायम कर चूका है. Off-road adventurer हो या motorsport आज मोतुल bike और car enthusiasts की पहली पसंद है. पूरे इंडस्ट्री में जहा सालाना 5-7% की ग्रोथ हो रही है, Motul India में लगातार डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई है. Motul India के इस करिश्मे के पीछे वजह क्या है? किस तरह से कंपनी ड्राइव हो रही है, कैसे बना Motul क्वालिटी , इनोवेशन और रेसिंग का किंग? जानेंगे CXO Mantra के इस एपिसोड में.