HDFC बैंक की UPI सर्विस दो दिन रहेगी बंद, जानें तारीख और टाइमिंग!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Nov 04, 2024 02:19 PM IST
Zee Business की इस वीडियो में जानें HDFC बैंक की UPI सर्विस मेंटेनेंस से जुड़ी जरूरी जानकारी! HDFC बैंक ने घोषणा की है कि नवंबर में दो दिन कुछ घंटे के लिए उनकी UPI सर्विस बंद रहेगी। इस दौरान आप किसी भी प्रकार के फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल UPI ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। जानें किन दिनों और किस टाइमिंग पर सर्विस unavailable रहेगी और किन-किन ऐप्स और मर्चेंट्स पर इसका असर पड़ेगा।