Investment Tips: PPF में 15 साल में 1.5 लाख जमा करने पर मैच्योरिटी पर क्या मिलेगा?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Sep 20, 2024 08:01 PM IST
Investment Tips: लॉन्ग टर्म में मोटा फंड जोड़ने के लिए PPF काफी बेहतर OPTION हो सकता है.आप जो भी रकम Invest कर रहे हैं, उस पर निश्चित ब्याज का फायदा मिलेगा. लेकिन सवाल ये उठता है की 15 साल में मैच्योर होने वाली इस स्कीम में आप हर साल कितनी रकम जमा करें तो मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा? चलिए आपको इस वीडियो में समझते है.