Year Ender 2023: इस साल Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई भारत की ये जगह, जानिए लिस्ट में और किन जगहों के नाम
Most Searched Travel Destinations 2023 in the World: दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली टॉप 5 जगहों में भारत की भी एक जगह को शामिल किया गया है. जानिए इन सभी 5 जगहों के बारे में.
साल 2023 जाने वाला है. हर साल दिसंबर के महीने में गूगल सबसे ज्यादा सर्च की गई तमाम चीजों की एक लिस्ट जारी करता है. इस लिस्ट में 5 जगहों के नाम हैं, जो सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं. इन पांच जगहों में भारत का गोवा भी शामिल है. दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली टॉप 5 जगहों में (Most Searched Travel Destinations 2023 in the World) गोवा को शामिल किया गया है. गोवा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. जानिए उन सभी 5 जगहों के बारे में जिन्हें इस साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
वियतनाम
इस लिस्ट में पहले नंबर पर वियतनाम है. वियतनाम अपने स्ट्रीट फूड, कल्चर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. इस देश में केवल कुछ हजार रुपए लेकर ही वियतनाम में ऐशो आराम के साथ घूम सकते हैं. वियतनाम घूमने के लिए किसी खास मौसम का इंतजार करने की भी जरूरत नहीं है. आप किसी भी सीजन में घूमने के लिए आ सकते हैं, लेकिन अधिकतर टूरिस्ट यहां दिसंबर से जनवरी के महीने में आते हैं.
गोवा
दूसरे नंबर पर गोवा का नाम है. गोवा अपने सुंदर बीच के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा गोवा की नाइट लाइफ, यहां की चर्च भी काफी खूबसूरत हैं. गोवा में भी वैसे तो सालभर टूरिस्ट का आना लगा रहता है, लेकिन नवंबर से फरवरी के बीच गोवा को घूमने के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक तो यहां इतनी भीड़ हो जाती है, कि पैर रखने की भी जगह नहीं होती. इस बीच गोवा के होटल्स वगैरह भी काफी महंगे हो जाते हैं. लेकिन फिर भी दुनियाभर के लोग इस मौके पर गोवा पहुंचते हैं.
बाली
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
बाली इंडोनेशिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. हनीमून ट्रिप हो या फिर बिजनेस ट्रिप हर कोई बाली की लग्जरी लाइफ का आनंद ले लेना चाहता है. बाली को प्राचीन मंदिरों के लिए ‘सहस्त्र मंदिरों का द्वीप’ भी कहा जाता है. नीले समंदर के किनारे पर स्थित उलुवतु मंदिर पर्यटकों को आकर्षित करता है. इस खूबसूरत आइलैंड पर दो सक्रिय ज्वालामुखी माउंट बटूर और माउंट अगुंग हैं जो कि यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है. इसके अलावा यहां 280 पक्षियों की प्रजातियां, दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कोपी लुवाक, साथ ही स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हैं.
श्रीलंका
श्रीलंका बेहद खूबसूरत आइलैंड नेशन है श्री लंका जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए दुनियाभर में मशहूर है. हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से घिरा श्रीलंका घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. चेन्नई से सिर्फ 55 मिनट में आप श्रीलंका पहुंच सकते हैं. मानसून के मौसम में यहां की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है.
थाइलैंड
थाईलैंड अपने खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता है. थाईलैंड के बीच की खूबसूरती भी दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती है. भारत के नजदीक होने और सस्ता होने के कारण यहां के लोग खासतौर पर थाईलैंड जाना पसंद करते हैं. यहां कई खूबसूरत बुद्ध टेंपल हैं. इसके अलावा नाइट लाइफ, स्पाइसी फूड, सी फूड के शौकीन लोग भी यहां हर साल पहुंचते हैं.
01:34 PM IST