अयोध्या राम मंदिर के लिए आया 1265 किलो का लड्डू और दुनिया का सबसे बड़ा ताला
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए दुनिया का सबसे बड़ा ताला और 1265 किलोग्राम का लड्डू पहुंच गया है. 22 जनवरी के शुभ दिन को और खास बनाने के लिए देश के कोने-कोने से आम जनता विशेष वस्तुएं भेज रही है
अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. 22 जनवरी के शुभ दिन को और खास बनाने के लिए देश के कोने-कोने से आम जनता विशेष वस्तुएं भेज रही है. इसी बीच शनिवार को अयोध्या राम मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा ताला और 1265 किलोग्राम का लड्डू पहुंच गया है.
हैदराबाद में बना लड्डू
हैदराबाद के नागभूषण रेड्डी नाम के एक शख्स ने राम मंदिर के लिए 1,265 किलोग्राम का लड्डू बनाया है. इस लड्डू को तैयार करने में लगभग 30 लोगों ने लगातार 24 घंटे काम किया है. यहां लड्डू को एक साथ इतना बड़ा बनाने में 4 घंटे का समय लगा. लड्डू को हैदराबाद से अयोध्या सड़क मार्ग से लाया गया है. इस विशाल लड्डू को काजू-बादाम और दूसरे मावों से सजाया गया है. इस लड्डू को इस तरीके से बनाया गया है कि ये टूटेगा नहीं. ये लड्डू खराब ना हो इसके लिए इसे रेफ्रिजरेटेड ग्लास बॉक्स में रखकर हैदराबाद से अयोध्या लाया गया है. इन लड्डुओं की खास बात यह है कि ये 1 महीने तक चल सकते हैं.
World's largest lock, 1,265 kg laddoo Prasad arrive in Ayodhya as Ram Temple Pran Pratishtha approaches
— ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/jmNPQRDhEF#PranPratishta #Ayodhya #RamLalla #RamMandir pic.twitter.com/MBSQZvUS1r
दुनिया के सबसे बड़ा ताले का खासियत
आपको बता दें कि अलीगढ़ के रहने वाले ताला कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणी देवी शर्मा ने यह ताला राम मंदिर के लिए स्वेच्छा से बनाया है. इस ताले का कुल वजन 400 किलो है और इसकी चाभी 30 किलोग्राम की है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा ताला भी कहा जा सकता है. बुजुर्ग दंपत्ति को इस ताले को बनाने में डेढ़ लाख रुपए की लागत के साथ-साथ 6 महीने का समय लगा है. इस ताले की लंबाई 10 फिट, चौड़ाई 4.5 फिट, मोटाई 9.5 इंच है.
10:50 AM IST