World Teachers Day 2023: भारत में 5 सितंबर, लेकिन दुनिया में 5 अक्टूबर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानिए ऐसा क्यों?
World Teachers Day 2023 History and Significance: दुनिया में हर साल विश्व शिक्षक दिवस को 5 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन की एक अलग थीम निर्धारित की जाती है. यहां जानिए इस दिन से जुड़ी खास बातें.
Happy Teacher’s Day 2023: भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जा चुका है. ये शिक्षक दिवस देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जो एक कुशल शिक्षक भी थे, उनके सम्मान में मनाया जाता है. लेकिन दुनिया में टीचर्स डे आज यानी 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, इसलिए इस दिन को विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) के तौर पर मनाया जाता है. यूनिसेफ, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और एजुकेशन इंटरनेशनल (EI) हर साल शिक्षकों की मेहनत और शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से इस दिन का आयोजन करते हैं. आइए बताते हैं कि कैसे हुई इस दिन की शुरुआत.
शिक्षक दिवस का इतिहास
कहा जाता है कि शिक्षकों की तमाम परेशानियों के समाधान, उनके अधिकारों और दायित्वों आदि को लेकर साल 1966 में 'टीचिंग इन फ्रीडम' संधि को बनाया गया. इसमें दुनिया के शिक्षकों की स्थिति को सुधारने और उन्हें जागरूक करने के लिए एक समझौता पारित किया गया. 1994 में यूनिसेफ द्वारा समझौते में 100 देशों को शामिल किया गया और शिक्षकों के लिए कई कानून बनाए गए. इसी साल UNESCO ने 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के तौर पर मान्यता दी. चूंकि 5 अक्टूबर 1966 में Teaching in Freedom संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे, इसलिए टीचर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए 5 अक्टूबर के दिन को ही चुना गया. साल 1994 से हर साल 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
विश्व शिक्षक दिवस 2023 की थीम
हर साल विश्व शिक्षक दिवस की एक थीम भी निर्धारित की जाती है. साल 2022 में टीचर्स डे की थीम थी- 'शिक्षा का परिवर्तन शिक्षकों के साथ शुरू होता है.' वहीं इस साल 2023 में थीम है- 'हमें जो शिक्षा चाहिए उसके लिए शिक्षकों की आवश्यकता: शिक्षकों की कमी को दूर करने की वैश्विक अनिवार्यता.'
इन देशों में भी अलग-अलग दिन मनाया जाता है शिक्षक दिवस
अमेरिका: अमेरिका में मई के महीने के पहले सप्ताह के मंगलवार को शिक्षकों को समर्पित किया गया है. वहां कहीं-कहीं पूरे महीने शिक्षक दिवस को लेकर तमाम आयोजन होते हैं.
थाईलैंड: थाईलैंड में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस हर साल 16 जनवरी को मनाया जाता है. वहां पहला शिक्षक दिवस 1957 में आयोजित किया गया था. इस दिन स्कूलों में सभी की छुट्टी होती है.
तुर्किए: तुर्किए में केमल अतातुक ने 24 नवंबर को शिक्षकों और उनके पेशे का सम्मान करने के लिए इस दिन को समर्पित किया था. लेकिन इस दिन वहां कोई अवकाश नहीं होता है.
चीन: चीन में साल 1931 में नेशनल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में टीचर्स डे मनाने की शुरआत की गई थी. साल 1932 में इसे स्वीकृति मिली. बाद में साल 1939 में कन्फ्यूशियस के जन्मदिन 27 अगस्त को टीचर्स डे मनाने की घोषणा फिर से की गई. लेकिन साल 1951 में इस घोषणा को फिर से वापस ले लिया गया. इसके बाद 1985 में एक बार फिर से शिक्षक दिवस की तिथि को बदला गया और इसे 10 सितंबर को मनाने की घोषणा की गई. आज चीन में 10 सितंबर को ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है. लेकिन वहां के ज्यादातर लोग चाहते हैं कि इसे कन्फ्यूशियस के जन्मदिन 27 अगस्त को ही मनाया जाए.
मलेशिया: मलेशिया में शिक्षक दिवस को हरि गुरू के नाम से जाना जाता है. हर साल 16 मई मलेशिया में शिक्षक दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन वहां तमाम कार्यक्रम आयोजित होते हैं, लेकिन किसी तरह का अवकाश नहीं होता.
रूस: 1965 से लेकर 1994 तक रूस में अक्टूबर के पहले रविवार को शिक्षक दिवस मनाया जाता था, लेकिन 1994 में यूनेस्कों की घोषणा के बाद से इसे वहां 5 अक्टूबर को ही मनाया जाने लगा.