Teachers Day 2023: भारत के पहले उपराष्ट्रपति एस राधाकृष्णन का जन्मदिन कैसे बन गया राष्ट्रीय शिक्षक दिवस, क्या आप जानते हैं?
हर साल 5 सितंबर को देश के उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है. उनका जन्मदिन कैसे राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा, यहां जानिए इसके बारे में.
Teacher’s Day 2023 Significance: आज पूरा देश राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मना रहा है. हर साल ये दिन 5 सितंबर को सेलिब्रेट किया जाता है क्योंकि इसी दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan Former President of India) का जन्मदिन मनाया जाता है. डॉ. राधाकृष्णन एक शिक्षक, दार्शनिक और विद्वान के रूप में अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए जाने जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे उनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत हुई.
ऐसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत
हमारे देश में शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत साल 1962 में डॉ. राधाकृष्णन के राष्ट्रपति बनने के साथ हुई थी. दरअसल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छात्र उनके व्यक्तित्व से काफी प्रभावित रहते थे. एक बार कुछ छात्र उनका जन्मदिन मनाना चाहते थे. जब छात्रों ने सर राधाकृष्णन से उनके जन्मदिन मनाने के लिए स्वीकृति मांगी तो उन्होंने बताया कि मेरे जन्मदिन मनाने से अच्छा है कि आप लोग इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं. यह मेरे लिए गर्व की बात होगी. तभी से भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के रूप में मनाया जाने लगा.
देश की राष्ट्रपति शिक्षकों को करेंगी सम्मानित
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मानना था कि जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं है बल्कि हमें जीवन के अनुभवों से गुजरने के दौरान अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना भी सिखाते हैं. ये दिन ऐसे शिक्षकों को सम्मान देने का दिन है. हर साल टीचर्स डे के मौके पर भारत की राष्ट्रपति शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित करती हैं. इस साल भी देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 75 चयनित शिक्षकों को वर्ष 2023 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी.
विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
5 अक्टूबर, 1966 को संयुक्त राष्ट्र (UN) में पहली बार शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की गई थी. इसके बाद 1994 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाने का ऐलान किया. पूरे विश्व में लगभग 100 देश 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं.
भारत के वो शिक्षक जिन्होंने दुनिया में परचम लहराया
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
प्रफुल चंद्र राय
श्रीनिवास रामानुजन्
चन्द्रशेखर वेंकटरमन
जगदीश चन्द्र बसु
सत्येन्द्रनाथ बोस
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:00 AM IST