World Heart Day 2023: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हार्ट डे, क्या है इसका इतिहास, महत्व और थीम?
हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. ये दिन लोगों को हार्ट की सेहत से जुड़ी तमाम बातों को लेकर जागरुक करने का दिन है. जानिए ये क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कैसे हुई.
Image- Freepik
Image- Freepik
World Heart Day Significance: दिल हमारे शरीर का बहुत अहम हिस्सा है. इसके जरिए ही शरीर के तमाम अंगों में ऑक्सीजन पहुंचती है. इसलिए इसे सेहतमंद रखना बहुत जरूरी है. लेकिन कुछ समय से हार्ट से जुड़ी समस्याएं और हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों के जीवन को बचाने और उन्हें हार्ट की समस्याओं को लेकर जागरुक करने के उद्देश्य से हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day) मनाया जाता है. आइए आपको बताते हैं वर्ल्ड हार्ट डे का इतिहास, थीम और महत्व.
वर्ल्ड हार्ट डे का इतिहास
हार्ट से जुड़ी बीमारियों और हार्ट अटैक के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए एंटनी बेयस डी लूना ने वर्ल्ड हार्ट डे मनाने का विचार सबसे पहले दिया था. वर्ष 1997 से 1999 तक वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अध्यक्ष रहे एंटनी बेयस डी लूना ने सितंबर के आखिरी रविवार को वर्ल्ड हार्ट डे के लिए चुना था. इसके बाद वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने मिलकर इस दिन को मनाने की शुरुआत की. पहला वर्ल्ड हार्ट डे साल 2000 में 24 सितंबर को मनाया गया था. लेकिन बाद में इस तारीख को बदलकर 29 सितंबर कर दिया गया. तब से हर साल ये दिन 29 सितंबर को ही सेलिब्रेट किया जाता है.
वर्ल्ड हार्ट डे की थीम
हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है. साल 2023 की की थीम है 'Use Heart, Know Heart'. इस थीम को वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने सर्वसम्मति से घोषित किया है. हर साल इस मौके पर लोगों को जागरुक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कई जगहों पर कैंप लगाकर हार्ट की सेहत से जुड़ी जरूरी जांचें वगैरह की जाती हैं और लोगों को हार्ट को सेहतमंद रखने के तरीके बताए जाते हैं.
क्या है वर्ल्ड हार्ट डे का महत्व
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
हार्ट डिजीज का मुख्य कारण गलत खानपान, खराब लाइफस्टाइल और फिजिकल वर्कआउट न करना और स्मोकिंग को माना जाता है. डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि हर साल करीब 1 करोड़ 79 लाख लोगों की मृत्यु सिर्फ कार्डियोवस्कुलर डिजीज की वजह से हो रही है. कोविड के बाद हालात और भी गंभीर हो गए हैं. ऐसे में हार्ट की सेहत के प्रति सचेत करना बहुत जरूरी है. ऐसे में वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों के जरिए लोगों को हार्ट की सेहत के प्रति सचेत किया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:17 AM IST