World Cup 2023 India vs Australia: आज होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह दिख रहा है. भारत की जीत के लिए फैंस कई जगहों पर पूजा आरती कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया ICC विश्व कप फाइनल मैच से पहले प्रशंसकों ने अयोध्या में टीम इंडिया की जीत के लिए श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की.

गुजरात में होने वाले विश्व कप फाइनल मैच को लेकर कष्टभंजन देव हनुमानजी महाराज के मंदिर को अनोखे अंदाज में सजाया गया.

ICC विश्व कप फाइनल पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "इस देश में जब से केंद्र और कई राज्यों में मोदी सरकार आई है तब से हर चीज़ पर एक राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है...क्रिकेट में राजनीति लाने की कोई ज़रूरत नहीं है लेकिन अहमदाबाद में ऐसा किया जा रहा है. जैसे कि प्रधानमंत्री मोदी बॉलिंग करेंगे, अमित शाह बैटिंग करेंगे और बीजेपी नेता बाउंड्री पर खड़े रहेंगे...आजकल इस देश में कुछ भी होता रहता है..

आईसीसी विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं...जिस ढंग से भारत ने अब तक विजय हासिल की है, फाइनल में भी भारत ही जीतेगा".

आज होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक इकट्ठा हुए.

आज होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया ICC विश्व कप फाइनल मैच से पहले विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया गया.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह देखा गया. एक प्रशंसक ने कहा, "अभी तक टीम इंडिया ने 10 मैच जीते और इस मैच में जीत के बाद भारत की 11 जीत हो जाएगी. 2011 में भी हम जीते थे. 2011 की जीत टीम इंडिया करेगी रिपीट.