भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन की मां ने कहा- भारत ने अभी तक बहुत अच्छा किया है, 'आज छठ महापर्व है तो आज तो धमाका होना ही है'
World Cup 2023 India vs Australia: आज होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के लिए देश भर से शुभकामनाएं आ रही हैं.
World Cup 2023 India vs Australia: आज होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के लिए देश भर से शुभकामनाएं आ रही हैं. अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह दिख रहा है. वहीं भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने कहा, "विश्व कप फाइनल के लिए हम अभी से टीवी के सामने बैठे हैं. मेरी पत्नी छठ पूजा की सारी तैयारी कर रही हैं. अर्घ्य देने जब हम जाएंगे तब तक मैच शुरू हो जाएगा. ईशान 15 के स्क्वाड में है ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. आज हम छठ मईया से प्रार्थना करेंगे कि वर्ल्ड कप हम जीतें."
भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन की मां सुचित्रा सिंह ने बताया, "हमारी छठी मईया से कामना है कि भारतीय टीम विश्व कप लेकर आए. हमारी टीम से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. भारत ने अभी तक बहुत अच्छा किया है. आज छठ महापर्व है और इसी दिन मैच है तो आज तो धमाका होना ही है."
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने कहा, "भगवान बच्चों (भारतीय क्रिकेट टीम) को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं..."
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं। उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे...सब इस दिन की राह देख रहे थे."
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने रंगोली और मानव श्रृंखला बनाई.
पश्चिम बंगाल सरकार में युवा सेवाएं व खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच पर कहा, "टीम इंडिया को बधाई, यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। क्रिकेट प्रेमियों को काफी मज़ा आएगा इस मैच को देखकर क्योंकि ऑस्ट्रेलिया एक शक्तिशाली टीम है…
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "टीम इंडिया को शुभकामनाएं, आप जीतकर आइए...पूरा देश आपके साथ है. "
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "आज क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है...हमारी टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बड़े-बड़े रिकॉर्ड हासिल कर रही है। यह हमारी एकता का प्रतीक है...हम टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हैं.
गुजरात: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "देश की निगाहें भारतीय टीम पर हैं...140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारत शानदार प्रदर्शन करेगा और इतिहास रचेगा..."
ICC क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने कहा, "आज एक एतिहासिक विश्व कप फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेला जाएगा। अभी तक यातायात व्यवस्था सुचारू चल रही है. सभी सुरक्षा के इंतजाम सुचारू ढंग से चल रहे हैं. भीड़ बहुत ज्यादा है उसी कारण से ट्रैफिक थोड़ा स्लो है। प्रधानमंत्री मोदी शाम को आएंगे. उनके आगमन के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. " केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "आज भारत जीते ये सभी की इच्छा है, पूरे भारत में माहौल बना हुआ है. भारत में आज खेल के प्रति आकर्षण है. दोनों टीमें बहुत मजबूत हैं. आज खेल का स्तर अच्छा होने वाला है, लेकिन सबके बावजूद आज भारत जीतेगा."
अभिनेता-निर्माता आदित्य पंचोली ने कहा, "टीम इंडिया जिस तरह की फॉर्म में है, हम विश्व कप 100 फीसदी जीतेंगे।"
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई. आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं. इस विश्व कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं. वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है. मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं. आज मुझे पिछले उन दो मौकों की याद आ रही है जब भारत ने विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी. पहले 1983 में और फिर 2011 में। उन दोनों अवसरों पर देश सम्मान और खुशी से झूम उठा था. अब फिर से वो अवसर आ गया है. क्रिकेट ने हमेशा हमारे देश को जोड़ने का काम किया है. अब, जब आप फाइनल मैच के लिए तैयार हैं तो पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है. आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं. मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी."
आईसीसी विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं...जिस ढंग से भारत ने अब तक विजय हासिल की है, फाइनल में भी भारत ही जीतेगा।"
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "आज भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच है... आज भारत की जीत पूरे विश्व में सुनाई देगी... हम 100 फीसदी जीतेंगे.