क्रिसमस का त्‍योहार आ चुका है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई देते समय Merry Christmas बोलते हैं, लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि Happy Christmas क्‍यों नहीं कहा जाता. आप भी ऐसा कहते होंगे, लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा क्‍यों किया जाता है? यहां जानिए क्रिसमस से जुड़े Interesting Facts.

Merry शब्‍द को लेकर ये है मान्‍यता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Merry शब्‍द को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि यीशू की मां का नाम मरियम था जिन्हें ‘Merry’ के नाम से भी जाना जाता है. यीशू के जन्‍मदिन को सेलिब्रेट करते हुए जब हैप्‍पी की बजाय ‘मेरी’ शब्द बोला जाता है तो इस शब्‍द से थोड़ी भावनाएं जुड़ जाती हैं. इसलिए लोग Happy Christmas की बजाय Merry Christmas कहते हैं. 

ये भी है वजह

अगर आप किसी को Happy Christmas बोलते हैं तो कुछ गलत नहीं करेंगे. पहले लोग आपस में एक दूसरे को विश करने के लिए Happy Christmas ही बोला करते थे. लेकिन इंग्लिश साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस ने जब अपनी किताब ‘A Christmas Carol’ में बार-बार Merry शब्द का इस्‍तेमाल किया, तब से लोग क्रिसमस विश करने के लिए Happy की जगह Merry शब्‍द बोलने लगे. इसलिए Merry शब्‍द को प्रचलित करने का श्रेय इंग्लिश साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस को दिया जाता है. लेकिन इंग्लैंड में आज भी तमाम लोग Happy Christmas बोलकर ही क्रिसमस की बधाई देते हैं.

क्‍या है Merry का अर्थ

कहा जाता है कि Merry शब्‍द काफी पुराना है और 16वीं शताब्दी से डिक्‍शनरी में इसका इस्‍तेमाल हो रहा है. इस शब्‍द का अर्थ होता है आनंदित. देखा जाए तो ये शब्‍द हैप्‍पी का पर्याय ही है. लेकिन जीसस की मां के नाम से कनेक्‍ट करके लोग  Merry शब्द में भावनाओं के साथ साथ आनंद और प्रेम का भाव भी ढूंढते हैं. इसलिए यीशू के जन्‍मदिन पर उनकी मां को याद करके यीशू के प्रति प्रेम प्रकट करते हैं और भगवान के रूप में यीशू को जन्‍म देने के लिए उनकी मां को धन्‍यवाद अदा करते हैं.