दुनिया के तमाम देशों के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन क्‍या Micronation के बारे में आप जानते हैं? ये वो देश है जो खुद को एक राष्‍ट्र बताते हैं, लेकिन इन्‍हें न तो यूनाइटेड नेशंस से मान्‍यता मिली है और न ही किसी अन्‍य देश से. लेकिन फिर भी इन देशों का अपना झंडा, राष्ट्रगान, मुद्रा, पासपोर्ट और संविधान हैं. इन देशों की आबादी 500 लोगों से भी कम है. इन माइक्रोनेशन का दुनिया के दूसरे किसी देशों के साथ न तो कोई राजनयिक संबंध होता है और न ही उन देशों के साथ कोई कारोबार होता है. आइए आपको बताते हैं ऐसे 4 माइक्रोनेशंस के बारे में.

Sealand- सीलैंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये देश नॉर्थ-सी में इंग्लैंड के तट से सटा हुआ है,जो दो विशाल पिलर्स के सहारे टिका हुआ है. यह ब्रिटिश समुद्र तट से करीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर है. इसे रफ्स टॉवर के नाम से जाना जाता है, इस टॉवर का निर्माण World War-2 के दौरान किया गया था. लेकिन 1966 में ब्रिटिश नेवी ने इसे खाली कर दिया था और ब्रिटिश सेना के पूर्व सैनिक ने इस पर अपना दावा किया और इसे सीलैंड का नाम दिया. सीलैंड पर अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा. मौजूदा समय में रॉय बेट्स के बेटे माइकल बेट्स सीलैंड के शासक हैं.

Principality Of Hutt River – हट नदी की रियासत 

हट नदी की रियासत ऑस्ट्रेलिया में एक माइक्रोनेशन है. ये माइक्रो नेशन पश्चिमी राज्य में नॉर्थम्प्टन शहर के पास पर्थ से कुछ मील दूर स्थित. इस देश को खुद की मुद्रा, डाक टिकट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा मान्यता नहीं मिली है. इस जगह को लियोनार्ड कैस्ले ने बनाया था और इसके बाद लियोनार्ड ने खुद का नाम प्रिंस लियोनार्ड कैस्ले रखा और फिर 45 साल शासन करने के बाद लियोनार्ड ने अपने बेटे प्रिंस ग्रीम को नया शासक घोषित कर दिया. 

Brosteland- ब्रोटसलैंड 

ज़ाम्बिया, अंगोला, नामीबिया, बोत्सवाना और ज़िम्बाब्वे के बीच बसा ये 3.5 मिलियन की आबादी वाला देश है, यहां करीबन 20 से ज्यादा जनजातियां रहती हैं. ब्रोटस राष्ट्र की नींव रानी मबूवाम्बा लोज़ी ने रखी थी. यहां बोली जाने वाली भाषा अंग्रेजी और लोजी है. 

Crimea- क्रीमिया

समुद्र से घिरा हुआ ये देश काला सागर के उत्तरी तट पर स्थित है. ये 27000 वर्ग किमी में फैला हुआ है और इसकी सीमा केवल एक देश यूक्रेन से मिलती है. कहा जाता है कि 1783 में रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था. इसे यूएसएसआर के रूप में गणराज्य बना लिया गया था. 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद ये यूक्रेन का हिस्सा बन गया था. 2014 में क्रीमिया पर रूसियों ने फिर से कब्जा कर लिया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें