Warren Buffett Birthday : शेयर बाजार के मास्टर वॉरेन बफे की ये 10 बातें याद रखेंगे, तो जीवन में कहीं जल्दी मात नहीं खाएंगे
वॉरेन बफे ने 11 साल की उम्र से शेयर में निवेश की शुरुआत कर दी थी और आज वे मशहूर बर्कशायर हैथवे कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर और सीईओ हैं.
वॉरेन बफे को दुनिया के सफलतम निवेशकों में से एक माना जाता है. 30 अगस्त 1930 में अमेरिका के नेब्रास्का में उनका जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था. आज वे 92 साल के हो चुके हैं. वॉरेन बफे ने 11 साल की उम्र से शेयर में निवेश की शुरुआत कर दी थी और आज वे मशहूर बर्कशायर हैथवे कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर और सीईओ हैं. वॉरेन बफे के निवेश टिप्स को समझने और उनके तथ्यों का विश्लेषण करने के लिए बहुत सी किताब लिखी गई हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे वॉरेन बफे द्वारा कही उन बातों के बारे में जो उनके अनुभवों का निचोड़ हैं. अगर आप इन बातों को समझ गए तो जिंदगी में कभी आसानी से मात नहीं खाएंगे.
वॉरेन बफे की कही 10 बड़ी बातें
- वॉरेन बफे ने पैसे को लेकर दो नियम बताए हैं. नियम नंबर- 1 है कभी भी पैसा मत गवाएं और दूसरा नियम है कि नियम नंबर- 1 को कभी भी न तोड़ें.
- वॉरेन बफे कहा करते हैं कि साख को बनाने में 20 साल लग जाते हैं और बिगाड़ने में बस 20 मिनट लगते हैं. अगर व्यक्ति जीवन में इस बात को समझ ले तो चीजों को अलग तरह से कर सकता है.
- वॉरेन बफे का कहना है कि मार्केट में होने वाले उतार–चढ़ाव को अपना दोस्त बना लें और दूसरों की मूर्खता का लाभ उठाएं. लेकिन इसका हिस्सा कभी न बनें.
- बफे मानते हैं कि अगर कोई आज किसी पेड़ की छांव में बैठे हुआ है, तो निश्चित रूप से बहुत पहले वहां किसी ने पेड़ लगाया होगा.
- वॉरेन बफे के मुताबिक मैं शेयर बाजार से कभी भी पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता. मैं इस सोच के साथ शेयर खरीदता हूं कि अगले दिन बाजार बंद हो जाएगा और अगले 5 साल तक नहीं खुलेगा.
- यदि आप उन चीजों को खरीदते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है, तो जल्द ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिनकी आपको जरूरत है. इसलिए कभी एकल आय पर निर्भर न रहें, आय का दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें.
- नर्क से बाहर आना चाहते हैं, तो इसका सिर्फ एक ही मार्ग है कि लगातार चलते रहो. वॉरेन बफे कहा करते थे कि मैं कभी 7 फुट की दूरी को पार करने के बारे में नहीं सोचता, सिर्फ एक फुट की दूरी पर देखता हूं, जिसे आसान से पार किया जा सके.
- वॉरेन बफे का मानना है कि सही मायने में कोई भी इंसान जोखिम में तब आता है, जब उसे ये स्पष्ट ही नहीं होता है कि वो क्या कर रहा है.
- वॉरेन बफे कहा करते है कि मुझे हमेशा से पता था कि मैं अमीर बनने जा रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी इस बात पर कोई शक किया. उनकी ये बात सिखाती है कि आप क्या कर रहे हैं, उसका विजन हमेशा क्लीयर होना चाहिए और खुद पर पूरा भरोसा होना चाहिए.
- खुद से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना हमेशा अच्छा होता है. ऐसे लोगों को सहयोगी बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो. उनके साथ रहकर आप भी उस दिशा में कदम बढ़ा लेंगे.